India News (इंडिया न्यूज़), Krishna Tiwari, Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार से एक हैरान करनें वाला मामला सामनें आया है। जहां जनपद के उपाध्यक्ष महज अपनें कार्यालय का पंखा खराब होनें से कार्यालय के बाहर धरनें पर बैठ गये, जनपद उपाध्यक्ष हर्ष सिंह नें आरोप लगाया कि समूचे जनपद में अव्यवस्थाओं का अंबार हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं है।
अपनी ही सरकार को कटघरे में खडे करते हुये उपाध्यक्ष नें समूचे जनपद कि तमाम खामियों को गिनाया, लेकिन सबसे हैरान करनें वाली बात यह रही कि महज कार्यालय का एक पंखा खराब होनें से उन्हें घरनें पर बैठना पड़ा जिस पर अधिकारी नें भी कहा कि यदि वह मुझसे इस बात को बताते तो पंखा मैं खुद सुधरवा देता। लेकिन जनपद उपाध्यक्ष का एक एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के खराब होनें पर घरनें पर बैठ जाना कई सवालों को भी जन्म दे रहा है।
जानकार बताते हैं कि उपाध्यक्ष लगातार इसके पहले भी अपनी ही सरकार पर जनपद के कार्यों पर तमाम आरोप लगाते हुये धरना व तालाबंदी तक कर चुके हैं। सूत्रों नें बताया कई पंचायतों में अघोषित रुप से ठेकेदारी करनें वाले हर्ष सिंह हमेशा ही इस तरह के क्रियाकलापों से अधिकारियों पर दबाव बनानें का प्रयास करते हैं, जिससे सत्ता कि भी छवि धूमिल हो रही हैं।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.