संबंधित खबरें
कट्टरपंथियों का काल बना ये हिंदू योगी, अब बांग्लादेश ने कर दी उसकी ऐसी हालत, लाल हुई भारत की आंखें
अमेरिका-चीन की गंदी चाल पर भारत को आया गुस्सा, कही ऐसी बात कि याद रखेंगी जो बाइडेन और जिनपिंग की 7 पुश्तें
मौलाना का गला रेतकर पाकिस्तानी सेना की चौकी पर लटकाया, PM Shehbaz को दे डाली खुली चुनौती, शिया-सुन्नी के बीच खूनी जंग में 150 लोगों का उठा जनाजा
नाटो ही नहीं धरती को कई बार तबाह कर सकते हैं इस देश के परमाणु बम…पीएम मोदी के खास मित्र का घूमा माथा तो खत्म हो जाएगी दुनिया
'धरती का भगवान' कैसे बना हैवान, 87 महिलाओं से रेप, मिले ऐसे अश्लील वीडियो, देखकर कांप गई पुलिसवालों की रूह
Netanyahu को इस 'विभीषण' ने दिया धोखा, होने वाला है शेख हसीना वाला कांड? जानें क्यों अपने लोग बन गए कट्टर दुश्मन
India News (इंडिया न्यूज़), US: मियामी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) के दो कर्मचारियों के द्वारा यात्रियों के बैग से पैसे और सामान चुराते देखा जा रहा है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कथित तौर पर इस साल 29 जून को यात्रियों के सामान से कम से कम 600 डॉलर नकद और अन्य सामान चुरा लिया। इन अधिकारियों की पहचान 20 वर्षीय जोसु गोंजालेज और 33 वर्षीय लाबेरियस विलियम्स के रूप में हुई है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा कि, एजेंट एक साथ काम करते हुए पर्स से पैसे निकालते हुए नजर आ रहे हैं, जो उन्हें एक्स-रे मशीन के रास्ते में मिला था। साथ ही फुटेज में एक अधिकारी बटुए के अंदर हाथ डालकर पैसे निकालते हुए दिखाई दे रहा है।
देखें यह वायरल वीडियो-
https://x.com/MikeSington/status/1702102526731202655?s=20
फॉक्स न्यूज के अनुसार, मियामी-डेड काउंटी जेल रिकॉर्ड के अनुसार, एलिजाबेथ फस्टर के साथ दोनों को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था और शुरू में उन पर धोखाधड़ी की संगठित योजना का आरोप लगाया गया था। उन पर टर्नर गिलफोर्ड नाइट डिटेंशन सेंटर में मामला दर्ज किया गया।
फस्टर और गोंजालेज ने यात्रियों से ”कई चोरियां” कबूल कीं, साथ में काम करते हुए रोजाना औसतन 1,000 डॉलर चुराने की बात स्वीकार की है। बता दें कि, उन दोनों ने खुद पर लगे इस थर्ड-डिग्री गंभीर चोरी करने के आरोप में खुद को निर्दोष माना है। वहीं जबकि फस्टर के खिलाफ लगे आरोप को अगस्त में ही हटा दिए गए थे। टीएसए के अनुसार बताया गया कि, जांच और प्रशासनिक कार्रवाई को पूरा होने तक अधिकारियों को स्क्रीनिंग कर्तव्यों से हटाया गया है।
मामले को लेकर टीएसए अपने बयान में कहा कि, ”परिवहन सुरक्षा प्रशासन अपने परिवहन सुरक्षा के अधिकारियों (टीएसओ) को उच्चतम पेशेवर और नैतिक मानकों पर रखता है और कार्यस्थल में कदाचार के प्रति कोई सहिष्णुता नहीं है।” आगे कहा गया है कि, ”कोई भी कर्मचारी जो हमारे मौलिक नैतिक मानकों को पूरा करने में विफल होता है, उसे जवाबदेह ठहराया जाएगा।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.