India News ( इंडिया न्यूज),India vs Sri Lanka Final LIVE Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल मुकाबले को भारत ने जीत लिया है। भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा कर खिताब को अपने नाम किया। मुकाबले के शुरूआत में श्रीलंका ने टॅास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 15.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 7.1 ओवर में बीना किसी नुकसान के लक्ष्य को पूरा कर लिया। भारतीय टीम का यह आठंवी बार एशिया कप को अपने नाम कियी। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए।
मुकाबले से जुड़े पल – पल की खबरों से अपड़ेट रहने के लिए हमारे लाइव ब्लाग से जुड़े रहें
51 रन के जवाब में भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर लिया। ओपनर इशान किशन ने नाबाद 23 वहीं शुभमन गिल ने 27 रन बनाए
भारत की बल्लेबाजी शुरु हो गई है। ओपनींग करने के लिए इशान किशन और शुभमन गिल क्रिज पर मौजुद हैं।
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुवात और अंत दोनों ही खराब रहा। मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में 4 विकेट लेकर श्रीलंका को बहुत पिछे ढ़केल दिया। पहले ओवर के तीसरे गेंद पर कुसल परेरा का विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। परेरा बीना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं चौथे ओवर के पहली, तीसरी, चैथी, छठी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में 4 विकेट लेकर श्रीलंका के खेल को पूरी तरह से बीगाड़ दिया।
इसके बाद छठे ओवर के चौथे गेंद पर मोहम्मद सिराज ने दासुन शनाका का विकेट लेकर मैच को पूरी तरह से भारत की ओर मौड़ दिया। इसके बाद 12वें ओवर के दूसरी गेंद पर सिराज ने कुसल मेंडिस का विकेट लिया। वहीं हार्दीक पाड्यां ने 3 विकेट अपने नाम किया।
श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन कुसल मेंडिस ने बनाया। कुसल मेंडिस ने 17 रन बनाए । वहीं दुशान हेमंथा ने नाबाद 13 रन की पारी खेली। इसके बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज दहांई का आकड़ा पार नहीं कर सका।
40 रन के स्कोर पर श्रीलंका का आठवां विकेट गिर चुका है। डुनिथ वेलालगे को हार्दील पांड्या ने आउट किया।
12वें ओवर के पहले बॉल पर सिराज ने मैच का छठा विकेट लिया।
मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सिराज ने 5 विकेट के लिए 16 गेंदें ली। श्रीलंका के चामिंडा वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों पर ही 5 विकेट लिए थे।
पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज 12 रन के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिए है। ओपनर कुसल परेरा, कप्तान दसुन शनाका, सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असालंका जीरो पर आउट हुए, जबकि पथुम नसांका 2 और डी सिल्वा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
मोहम्मद सिराज ने फाइनल में कमाल कर दिया है। अब उन्होनें पांचवा विकेट अपने नाम तक लिया है।सिराज ने कहर बरपाते हुए कप्तान दासुन शनाका को क्लीन बोल्ड किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। छह ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 13 रन है।
मोहम्मद सिराज ने चरिथ असलंका (0) को पहली ही गेंद पर आउट किया। मोहम्मद सिराज का लगातार दूसरा विकेट है। सिराज अब तक 3 विकेट झटक चुके हैं।
श्रीलंका की टीम को तीसरा झटका मोहम्मद सिराज ने दिया। सदीरा समरविक्रमा 2 गेंदों का सामना करने के बाद जीरो पर एलबीडब्लू आउट हुए. मोहम्मद सिराज अब तक दो विकेट ले चुके हैं।
श्रीलंका की टीम को दूसरा झटका लगा, पथुम निसांका को मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। पथुम महज 2 रन बनाकर चलते बने।
जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई, कुसल परेरा 2 गेंदों का सामना करने के बाद 0 पर आउट. यह श्रीलंका की पारी का पहला ओवर था।
2:37 PM17-SEP-2023
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
🚨 Toss & Team News from Colombo 🚨
Sri Lanka have elected to bat against #TeamIndia in the #AsiaCup2023 Final.
Here’s our Playing XI 🙌 #INDvSL
Follow the match ▶️ https://t.co/xrKl5d85dN pic.twitter.com/tzLDct6Ppb
— BCCI (@BCCI) September 17, 2023
2:36 PM
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में केवल एक बदलाव हुआ है. महीश तीक्ष्णा की जगह हेमंथा को जगह मिली है।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दाशुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना
Sri Lanka won the toss and elected bat first!
Here’s your 🇱🇰 playing XI 👊#LankaLions #SLvIND #AsiaCup2023 pic.twitter.com/Y94pZZgk0k— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 17, 2023
2:33 PM
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी
Dasun Shanaka won the toss and elected to bat first. One change for SL, Dushan Hemantha IN for Maheesh. #LankanLions #SLvIND #AsiaCup2023 pic.twitter.com/3X5hf2Si6E
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 17, 2023
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.