संबंधित खबरें
10 आतंकी और ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत के 60 घंटे; जानिए भारत के उस काले दिन की पूरी दास्तान
भारत में संविधान दिवस क्यों मनाया जाता हैं? जानिए इतिहास और इससे जुड़ी खास बातें
महायुति में सब ठीक नहीं! BJP ने अजित पवार के साथ मिलकर चली ऐसी चाल, फिर CM बनने का सपना देख रहे एकनाथ शिंदे हुए चारों खाने चित
बढ़ते प्रदूषण की वजह से Delhi NCR के स्कूल चलेंगे हाइब्रिड मोड पर, SC ने नियमों में ढील देने से कर दिया इनकार
केंद्रीय मंत्रिमंडल के इन फैसलों से आपके जीवन में आने वाला है ये बड़ा बदलाव, जान लीजिए वरना कहीं पछताना न पड़ जाए
BJP से आए इस नेता ने महाराष्ट्र में कांग्रेस का किया ‘बेड़ा गर्क’, इनकी वजह से पार्टी छोड़ गए कई दिग्गज नेता, आखिर कैसे बन गए राहुल के खास?
India News(इंडिया न्यूज),Pride of India: दीपांकर ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी सूर्याजी कांबले को इंडिया न्यूज के प्रतिष्ठित “भारत की शान” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जहां सूर्याजी कांबले पिछले 30 वर्षों से लगातार ग्रुप की सभी कंपनियों का सफल संचालन कर रहे हैं और ये वित्तीय निवेश में लाभ दिलाने वाले जादूगर भी माने जाते हैं क्योंकि बेहतरीन ट्रैक रिकार्ड के साथ ये एक कामयाब प्रोफेशनल हैं।
वहीं कंपनी की रणनीति, ऑपरेशंस या समग्र प्रदर्शन , हर बारीक बातों पर ये ख़ास ध्यान तो रखते ही हैं, कंपनी की कामयाबी के लिए दिनरात लगे भी रहते हैं, कंपनी कामयाब होती है तो जाहिर तौर पर कंपनी से जुड़े लोग कामयाब होते हैं, देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है, इसलिए कंपनी के हर फैसलों को काफी सोच-विचार के साथ आगे बढ़ाते हैं, शुरू में इन्हें काफी मुश्किलें भी आईं लेकिन इन मुश्किलों से इन्होंने ‘सीख’ ली, एक सबक लिया और आगे बढ़ गए, सूर्याजी कांबले कंपनी को आज उस मुकाम पर ले आए, जहां इनकी शोहरत की कहानी टाइम्स ऑफ इंडिया, बॉम्बे टाइम्स , फॉर्ब्स इंडिया सहित कई पत्रिकाओं में छपी।
जानकारी के लिए बता दें कि, सूर्याजी कांबले को वित्तीय निवेश में विशेषज्ञता हासिल है, यही कारण है कि जिस बिजनेस में ये हाथ रखते हैं वो निखर उठता है, कंपनियां कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने लगती हैं, इसीलिए कांबले की कंपनियां आज सफलता के शिखर चूम रही हैं, हम सभी जानते हैं कि गलत दिशा और गलत जगह में निवेश से ही, पैसे फंसने की आशंका उत्पन्न हो जाती है इसलिए सही जगह और सही दिशा में वित्तीय निवेश अत्यंत आवश्यक है।
इंडिया न्यूज के साथ इंटरव्यू में सूर्याजी कांबले ने कहा कि उनकी कंपनी को कुछ लोग भगवान समझते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इस कंपनी के कारण लोगों के परिवार की आर्थिक कठिनाई दूर हो गई और वो खुशहाल हो गए, सूर्याजी के अनुसार यह तभी संभव होता है जब हितधारकों का विशेष ख्याल रखा जाए, हितधारकों के पैसे तभी बढ़ते हैं जब कंपनी कामयाब होती है और कामयाब कंपनी के लिए मेहनत तो जरूरी है ही, सूर्याजी ने लोगों को रोजगार भी दिलाए और इस तरह भी लोगों की जिंदगी में खुशियां आईं।
बता दें कि, वित्तीय निवेश के जादूगर सूर्याजी कांबले का देश प्रेम के ऊपर कहना है कि, हर कोई पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन लोगों की खुशहाली, लोगों के परिवार के ध्यान के साथ देशप्रेम की भावना जरूरी है, देश आगे बढ़ेगा और देश की इकोनॉमी मजबूत होगी तभी देशवासी भी खुशहाल रहेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी, इसलिए जरूरी है कि लोग देशप्रेम को सबसे ऊपर रखें, बिना देशप्रेम के कोई व्यवसाय, कोई काम, कोई रोजगार समुचित संतोष प्रदान नहीं करता बल्कि देश प्रेम के साथ किसी भी रोजगार, व्यवसाय में चार चांद लग जाते हैं।
इसके साथ ही बता दें कि, सूर्याजी कांबले प्रतिष्ठित पत्रकार भी रहे हैं, शॉर्ट फिल्म में अभिनय का अनुभव भी है, समाज की सेवा करते रहते हैं, देशप्रेम की भावना लोगों में भरने का काम करते हैं, इस कारण, इनको 45 से ज्यादा पुरस्कार मिल चुके हैं, हाल ही में इनको महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सम्मानित कर चुके हैं और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भइन्हें ‘ मोस्ट ट्रस्टेड इंवेस्टमेंट फर्म ऑफ द इयर ‘ अवार्ड मिल चुका है।
इसके साथ हीं अगर बात दीपांकर ग्रुप ऑफ कंपनीज की टैगलाइन है ‘ हेल्पिंग पीपल टू मेक पीपल हैप्पी’ यानी लोगों की खुशी इनके लिए पहली प्राथमिकता है, वित्तीय निवेश प्रबंधन के अलावा शिक्षा, रिजॉर्ट , फिल्म-मनोरंजन, म्यूजिक, स्टूडियो,एग्रो फार्म, वी केयर इंडिया, दीपांकर फिनकैप इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, दीपांकर यूनीक होलीडेज, दीपांकर फैसिलिटी कार्ड- ग्रुप, दीपांकर एंटरप्राइजेज जैसी ग्रुप की कंपनियां, कंपनी की पिलर्स हैं, जिस पर लोगों को काफी ज्यादा भरोसा है और सभी कंपनियां सफलता के साथ आगे बढ़ रही है।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.