संबंधित खबरें
सदमे में क्रिकेट जगत! नहीं मिल रहे थे मौके, बीच सीरीज में इस महान दिग्गज ने अचानक लिया संन्यास
डॉ. मनसुख मांडविया ने की ‘फिट इंडिया साइक्लिंग ड्राइव’ की शुरुआत, भारत के 1000 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित
टी10 गेंदबाजों के लिए एक कठिन और चुनौतीपूर्ण प्रारूप है: चरिथ असलांका
पृथ्वी शॉ का करियर खत्म! टीम से बाहर होने पर की ऐसी हरकत, मच गया बवाल
16 पारियों की नाकामी, पुजारा की जगह लेने वाले शुभमन गिल को आकाश चोपड़ा ने किया एक्सपोज
रोहित शर्मा का संन्यास! गाबा टेस्ट के दौरान आई दिल तोड़ने वाली तस्वीर, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
India News (इंडिया न्यूज), Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अपना पहला गोल्ड मेडल शूटिंग इवेंट में जीता है। बता दें की एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आयोजन चीन के हांग्जो में किया जा रहा है। भारतीय मेंस 10 मीटर एयर राइफल टीम ने चीन में भारत के लिए पहला गोल्ड जीता। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम, जिसमें रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर शामिल थे।
इन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ चीन के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा। भारतीय शूटर्स ने व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 1893.7 का स्कोर किया, जो पिछले महीने बाकू वर्ल्ड चैंपियनशिप में चीन द्वारा बनाए गए पिछले विश्व रिकॉर्ड स्कोर से 0.4 अंक अधिक है। चीन ने इसी साल 19 अगस्त को बाकू वर्ल्ड चैंपियनशिप में 1893.3 अंक के साथ रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद चीन ने एशियन रिकॉर्ड और गेम्स रिकॉर्ड चार्ट पर भी अपना स्थान खो दिया। शूटिंग में भारत का यह तीसरा मेडल है। इससे पहले भारत ने एशियन गेम्स के पहले दिन शूटिंग में एक सिल्वर और एक कांस्य पदक जीता था।
वहीं भारत के नाम अब कुल 7 मेडल हो गए हैं। जिसमें एक गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन कांस्य पदक है। क्वालीफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहे रुद्राक्ष 632.5 अंक के साथ टीम की पसंद बने। ऐश्वर्या 631.6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे। वहीं दिव्यांश का अंतिम स्कोर 629.6 रहा और वह 8वें स्थान पर रहे। बता दें कि तीनों का व्यक्तिगत राउंड के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन रहा और तीनों के स्कोर उन्हें फाइनल में ले जाने के लिए काफी अच्छे थे। लेकिन दिव्यांश व्यक्तिगत पदक से चूक जाएगा क्योंकि एनओसी से केवल दो ही निशानेबाज फाइनल में पहुंच सकते हैं।
Read more: सूर्या के बल्लें से हुई छक्कों की बारिश, कैमरन ग्रीन के एक ही ओवर में जड़े 4 छक्के
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.