संबंधित खबरें
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा
बाला साहेब की विरासत को मिट्टी में मिला गए उद्धव ठाकरे, कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन पर अपनी हिंदूवादी विचारधारा को लगाया दांव पर, क्या अब कर पाएंगे वापसी?
‘मां मैं जल्द आ जाऊंगा…’, मौत से दो दिन पहले अपनी बूढी से कांस्टेबल ने किया था ये वादा, लेकिन दे गया दगा
India News (इंडिया न्यूज़),Two terrorists infiltrating LOC killed: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयावी हासिल की है। सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के मछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक नियंत्रण रेखा पर तैनात जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना को एक इनपुट मिला था कि पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके से कुछ आतंकी गुस्पेठ की फ़िराक में हैं।
आतंकिओं की हरकत दीखते ही सेना ने इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया। इस पर आतंकियों की तरफ से सुरक्षाबलों के जवानो पर भरी गोलीबारी शुरू कर दी, सुरक्षाबलों के सतर्क जवानो ने पाकिस्तानी आतंकियों की गोलीबारी का जवाब देते हुए फायरिंग में घुसपैठ कर रहे दोनों आतंकियों को मार गिराया।
सुरक्षाबलों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक “सुरक्षाबलों को शनिवार की सुबह-सुबह सूचना मिली थी कि कुछ घुसपैठिए LOC पार से घुसपैठ करने की कोशिश कर सकते हैं। जिसके चलते सुरक्षाबलों ने इलाके में सुरक्षाबलों को स्टार्क कर दिया। जैसे ही LOC पार से ने आतंकिओं की हरकत को देखा तो जवानो ने पोजीशन संभल ली और आतंकिओं को घेर लिया, इस पर सुरंग में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें दो आतंकी ढेर हो गए।, मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। साथ ही उनके पास से पाकिस्तानी करेंसी भी निकले हैं। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 AK राइफल, 4 मागज़ीन, 90 गोलिआं, 1 पिस्तौल, 01 पाउच और 2100 रुपये की पाकिस्तान करेंसी बरामद हुई है।
सुरक्षा बलों को आशंका है कि अभी कुछ पाकिस्तानी आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं।
स्थानीय पुलिस की मदद से सुरक्षाबल इलाके को सील कर तलाशी अभियान चला रहे हैं। सुरक्षाबलों को कई खुलासे होने की उम्मीद है। बता दें कि इसी महीने बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में कई आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। हालांकि, इसमें सेना के दो से तीन अधिकारी भी शहीद हो गए थे।
इस से पहले मंगलवार को बारामुला जिले में सुरक्षाबलों ने हथियार तस्करों के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इस दौरान एक लश्कर ए तैयबा आतंकी व आठ मददगारों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है। पकड़े गए मददगारों में दो महिलाएं भी शामिल हैं
यह भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.