संबंधित खबरें
Yunus सरकार का आधा ज्ञान बना Bangladesh न बन जाए मुसीबत, PM Modi पर सवाल उठाने से पहले यहां पढ़ लें पूरा सच
अतुल अय्याशी का शौकीन, बेंगलुरु में तीन गर्लफ्रेंड…, निकिता ने खोले अतुल के कई राज, सुन पुलिस का भी ठनका माथा
क्या है 'RSS की लाठी' जिसकी वजह से कांड कर बैठे Rahul Gandhi? इंदिरा गांधी को दिखा था खतरा
Rahul Gandhi पर FIR? 2 सांसदों को ICU पहुंचाने के केस में आया शॉकिंग मोड़, कांप गई कांग्रेस
'तुम गुंडागर्दी कर रहे हो…' कैसे राहुल गांधी ने सांसद को दिया धक्का ? सामने आया वीडियो
अलग लेवल पर पहुंचा Rahul Gandhi का धक्का कांड, ICU में पहुचा BJP का एक और सांसद, नए वीडियो ने उड़ाए कांग्रेस के होश
India News (इंडिया न्यूज़), Territorial Army Salary: टेरिटोरियल आर्मी (TA) इस साल अपना 75वां स्थापना दिव मना रही है। इसके साथ ही इस अवसर पर चीनी भाषा मंदारिन एक्सपर्ट के पहले बैच को अपने जत्थे में शामिल किया है। जिसके जरिए भारतीय सेना अपने जवानों को चीनी भाषा मंदारिन सिखाने की तैयारी कर ली है। सेना (Indian Army) ने यह कदम पूर्वी लद्दाख में सैन्य टकराव को देखते हुए किया है। इसका उद्देश्य LAC क्षेत्रों में तैनात जूनियर और सीनियर अधिकारियों को चीनी भाषा मंदारिन में प्रोफिशिएंसी बनाना है जिससे जरुरत को देखते हुए सेना के जवान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के भाषा को अच्छी तरह समझ सकें और उनकी ही भाषा में उन्हें जबाव भी दें सकें।
बता दें कि टेरिटोरियल आर्मी (TA) भारत की एक सहायक सैन्य संगठन है। यह भारतीय सेना (Indian Army) को सहायता सेवाएं प्रदान करता है। इनकी भूमिका की बात करें तो “रेगुलर सेना को स्थिर कर्तव्यों से मुक्त करना और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने और आवश्यक सेवाओं के रखरखाव में नागरिक प्रशासन की सहायता करना होता है” टेरिटोरियल आर्मी (TA) की नौकरी हर युवा करन चाहता है तो चलिए आज हम इसी पर चर्चा करेंगे कि इसमे सैलरी और भत्ते क्या है।
(Territorial Army Salary)
7वें केंद्रीय वेतन आयोग के लागू के बाद टेरिटोरियल आर्मी (TA) के वार्षिक सैलरी में बढ़ोतरी हुई है। जो उम्मीदवार इसमें शामिल होना चाहते हैं। वो यहां से जान सकते हैं इसके बारे में-
टेरिटोरियल आर्मी में सैलरी के अलावा भी कुछ लाभ मिलते हैं, जो अधिकारियों, जेसीओ और ओआर और उनके परिवारों के लिए दी जाती है।
जिन उम्मीदवारों का आवेदन फॉर्म सही रहता है, उन्हें संबंधित टेरिटोरियल आर्मी ग्रुप मुख्यालय द्वारा प्रारंभिक साक्षात्कार बोर्ड (पीआईबी) के द्वारा स्क्रीनिंग (लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार केवल लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाने पर) के लिए बुलाया जाएगा। सफल उम्मीदवारों को फिर अंतिम चयन के लिए सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) और मेडिकल बोर्ड में परीक्षण से गुजरना पड़ेगा।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.