संबंधित खबरें
सीरिया के बाद इस मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप गए मुसलमान, मौत के आकड़े जान उड़ जाएगा होश
कुवैत में पीएम मोदी को ऐसा क्या मिला जिससे दुश्मनों की उड़ी होश, 20वीं बार कर दिखाया ऐसा कारनामा..हर तरफ हो रही है चर्चा
दुनिया की सबसे महंगी करेंसी डॉलर नहीं, इस इस्लामिक देश की मुद्रा का पूरी दुनिया में बजता है डंका, वजह जान फटी रह जाएंगी आंखें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध इस वक्त चरम पर है। ऐसे में अमेरिका लगातार हमास के खातमे के लिए इजरायल की पूरी मदद पर रहा है। पहले अमेरिका ने हमास के खिलाफ युद्ध में सपोर्ट के लिए घातक हथियार, गोला बारुध और लड़ाकू विमान इजरायल भेजे। इसके बाद युद्ध के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल के दौरे में गए और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुद इजरायल आने का फैसला लिया है। जिसकी जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को इजरायल के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह इजरायल के साथ अमेरिका की एकजुटता को दोहराएंगे। उन्होंने बताया कि “राष्ट्रपति अपनी उस बात को फिर से साफ करेंगे। उन्होंने पहले भी था कि इजरायल को हमास और अन्य आतंकवादियों से अपने लोगों की रक्षा करने और भविष्य के हमलों को रोकने का अधिकार है।”
#WATCH | Israel: US Secretary of State, Antony Blinken says “US President Joe Biden will visit Israel on Wednesday. He is coming here at a critical moment for Israel, for the region, and for the world. President Biden will reaffirm the United States’ solidarity with Israel.… pic.twitter.com/fdWaEhma3K
— ANI (@ANI) October 17, 2023
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था। इस हमले में 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की जान गई है। जिसमें 30 अमेरिक नागरिक भी शामिल हैं। एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका और इजराइल ने एक ऐसी योजना विकसित करने पर सहमति जताई है जो गाजा में मानवीय सहायता को नागरिकों तक पहुंचाने में सक्षम बनाएगी।
ये भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.