India News (इंडिया न्यूज), Heath Tips : कभी-कभी आपने देखा होगा कि आपके हाथ पैर एकदम सुन हो जाते है। ऐसा लगता है कि जैसे हाथ-पैरों ने काम करना बिल्कुल ही बंद कर दिया हो। बता दें कि हमारे शरीर के लिए माइक्रोन्यूट्रीएंट्स और विटामिन बहुत ही जरूरी है। सिर्फ शरीर के लिए ही नही बल्कि आपके बायलॉजिकल प्रोसेस के लिए भी यह दोनों बेहद ही जरूरी है। आपको बता दें कि विटामिन बी-12 की कमी से शरीर में नस संबधी दिक्कतें हो सकती है। वहीं इसकी कमी से कभी-कभी हाथ पैर एकदम सुन्न हो जाते है। जिसकी वजह से हाथ-पैरों में झुनझुनी पैदा होने लगती है। विटामिन बी-12 शरीर में बल्ड सर्कलेशन को भी ठीक लगता है।
विटामिन बी-12 की कमी से हाथ-पैरों सुन्न हो जाते है। इस विटामिन की कमी की वजह से पेरिफेरल और सट्रेंल की कमी होने लगती है, जिस कारण सेंसिविटी होने लगती है और वहीं हाथ-पैर सुन्न हो जाते है। विटामिन बी-12 की कमी से झनझनाट, दर्द, हाथ-पैरों का सुन्न होना होता है। विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए अपनी डाइट में ज्यादा खाना शामिल करना होगा।
विटामिन बी-12 की कमी को पूरा करने के लिए दूध, दही और अंडा जैसी चीजो को शामिल करे और विटामिन बी-12 कमी से बचें। बता दें कि विटामिन बी-12 की कमी का सीधे असर मुंह से होता है। वहीं इससे कई लक्षण देखनेे को मिलते है। जिसे की लिंगुअल पेरेस्टेसिया कहा जाता है।
इसमें सुन्न पड़ना, झनझनाहट, जीभ की सुजन, सनसनी, जलन आदि सभी शामिल है। वहीं इसे सामान्य रूप से ग्लोसिटिस कहा जाता है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि जीभ की सूजन या अन्य इंफेक्शन हो गया है, तो यह जरूरी नहीं है कि इसके पीछे की वजह विटामिन बी- 12 की कमी ही हो। इसका कारण एलर्जी या अन्य इंफेक्शन भी कारण हो सकते हैं। वहीं अगर परेशानी ज्यादा होने लगे तो, डॉक्टर के पास इलाज के लिए जरूर जाना चाहिए।
Also Read :
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.