संबंधित खबरें
Trump सेना में आया पांचवां भारतीय धुरंधर, जिस रहस्य से डरती है दुनिया…श्रीराम कृष्णन के हाथ आई वही पावर
सीरिया की सत्ता गई…अब बशर अल असद की बीवी बोलीं 'तलाक तलाक तलाक'! वजह सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
पाकिस्तानियों को इन ताकतवर मुस्लिम देशों ने दिखाई औकात, जिस थाली में खा रहे थे उसी में किया छेद? अब सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
PM Modi कुवैत से भारत के लिए क्या-क्या लेकर आए? मुस्लिम देश के प्रधानमंत्री ने दी ऐसी विदाई, देखकर सन्न रह गई दुनिया
Donald Trump का क्रूर चेहरा, इस छोटे से देश को कुचलने का प्लान हुआ लीक? टैक्स की आड़ में चल रहा बड़ा खेल
आसमान से बरसने लगी 'चमकीली मौत', मातम में बदल गई खुशियां, वीडियो में दिख गया कलियुगी मशीनों का काला सच
India News (इंडिया न्यूज़), Iran Hijab Row: ईरान की लड़की अर्मिता गेरवांड को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह वहीं किशोरी है, जिसने हिजाब कानून का उल्लंघन कर दिया था। वहीं अधिकारियों के साथ मुठभेड़ के बाद पीड़िता कोमा में चली गई थी। वहीं रविवार को ईरानी राज्य मीडिया के द्वारा दी गई इस मामले की एक जानकारी के अनुसार, मेडिकल स्टाफ के द्वारा की गई कई तमाम कोशिशों के बावजूद गेरवांड का ब्रेन डेड हो गया।
बता दें कि, आर्मिता गेरावंड के अस्पताल में भर्ती की बात को सार्वजनिक रुप से करने वाले दक्षिणपंथी समूह कुर्दिश-ईरानी हेंगॉ पहले व्यक्ति थे। जो कि उन्होंने सोशल मीडिया पर 16 वर्ष की लड़की की तस्वीरें को पोस्ट कीं थी, जिसमें उसे श्वसन ट्यूब और सिर पर पट्टी के साथ बेहोश दिखाया गया। जो कि आप देख सकते हैं। आर्मिता लाइफ सपोर्ट पर थी।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अभी तक इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं की है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि ईरान में हिजाब का उल्लंघन करने के बाद ही महसा अमिनी की भी इसी तरह से मौत हो गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल नैतिकता पुलिस की हिरासत में मौत होने के बाद देश भर में कई महीनों तक सरकार में विरोध प्रदर्शन हुए थे।
इस महीने की शुरुआत में ही तेहरान मेट्रो में हिजाब का उल्लंघन करने के बाद गेरवांड और अधिकारियों के बीच झड़प हो गई थी, जिसके बाद पीड़िता को कई जगह गंभीर चोट भी आई थी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार बताया गया कि, ईरान अपने ऊपर लगे इन आरोपों से बिल्कुल इनकार कर रही है। ईरान में इस समय अनिवार्य इस्लामिक ड्रेस को लागू किया है। 1979 में धर्मनिरपेक्ष और पश्चिमी समर्थित शाह को अपदस्थ करने के बाद से ही ईरान के धार्मिक प्रतिष्ठान ने महिलाओं की पोशाक पर प्रतिबंध लगाया है।
हिजाब का कानून के अनुसार, महिलाओं को अपने बाल ढकने और लंबे, ढीले-ढाले कपड़े पहनने की अक्सर आवश्यकता होती है। उल्लंघनकर्ताओं को इसका सार्वजनिक फटकार, जुर्माना या गिरफ्तारी का सामना करना पड़ता है। इसपर सख्त इस्लामिक ड्रेस कोड को धता बताते हुए, अमिनी की मौत के बाद से ही देश भर में मॉल, रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाएं अधिक दिखाई दे रही हैं।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.