संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi Satya Pal Malik Interview: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता काफी एक्टीव नजर आ रहे हैं। कभी जनता के बीच तो कभी पूर्व नताओं के साथ चर्चा करते दिख रहे हैं। इसी क्रम में Rahul Gandhi ने Satya Pal Malik का Interview किया। इस बात जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है।
राहुल गांधी ने इंटरव्यू का वीडियो शेयर कते हुए लिखा कि ”क्या ये संवाद ED-CBI की भाग दौड़ बढ़ा देगा? पुलवामा, किसान आंदोलन और अग्निवीर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यपाल, पूर्व सांसद और किसान नेता, सत्यपाल मलिक के साथ दिलचस्प चर्चा!” वहीं इस इंटरव्यू के दौरान सत्यपाल मलिक यह दावा करते दिखें की मोदी सरकार को अब जनता मौका नहीं देने वाली है। उन्होंने कहा कि मैं लिखकर दे सकता हूं कि मोदी सरकार अब नहीं आएगी।
इस इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी ने पूर्व राज्यपाल से कई सवाल किए। उन्होंने पूछा कि जब आप जम्मू कश्मीर में थे तो काफी पेचीदा समय था। इस बात पर आपकी क्या राय है? जिसपर सत्यपाल मलिक राज्य का दर्जा को दोहराते हुए कहें कि ”आप जम्मू कश्मीर को जबदरस्ती या सेना से ठीक नहीं कर सकते। यहां के लोगों को जीत कर आप कुछ भी कर सकते हैं। समस्या का समाधान करने के लिए पहले तो राज्य का दर्जा वापस देना चाहिए।”
क्या ये संवाद ED-CBI की भाग दौड़ बढ़ा देगा?
पुलवामा, किसान आंदोलन और अग्निवीर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यपाल, पूर्व सांसद और किसान नेता, सत्यपाल मलिक जी के साथ दिलचस्प चर्चा!
पूरा वीडियो मेरे यूट्यूब चैनल पर देखिए। pic.twitter.com/tIGkXDRjzD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2023
उन्होंने यह भी दावा किया कि जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा केंद्र सरकार ने इसलिए दिया क्योंकि इनको लगता था कि पुलिस विद्रोह कर देगी, लेकिन पुलिस तो सरकार के प्रति वफादार रही है। मेरा मानना है कि इसे राज्य का दर्जा देकर चुनाव कराना चाहिए।
इसी के साथ सत्यपाल मलिक ने पुलवामा को लेकर भी कई बातें की है। उन्होंने मोदी सरकार पर अप्रत्यक्ष रुप से आरोप लगाते हुए कहा कि मैं यह तो नहीं कहता कि इन्होंने (केंद्र सरकार) ने कराया था। लेकिन इन्होंने नजरअंदाज किया और फिर इसका राजनीतिक इस्तेमाल किया है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.