India News ( इंडिया न्यूज़ ) Oneplus And Realme TV : हाल ही में चीन की टॉप इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों वनप्लस (OnePlus) और रियलमी (RealMe) ने भारत में टेलीविजन का प्रॉडक्शन और सेल बंद करने का फैसला लिया है। बता दें, दोनों कंपनियों ने भारत के स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में अच्छा-खासा बिजनस हासिल कर लिया था लेकिन अचानक उन्होंने इस बिजनस से बाहर निकलने का फैसला किया है। चीन की कंपनी शाओमी भारत के स्मार्ट टीवी बाजार में नंबर वन आती है। जानकारों का कहना है कि वनप्लस और रियलमी स्मार्टफोन बिजनस में बनी रहेंगी। लेकिन अब भारत में रियलमी और वनप्लस की स्मार्ट टीवी बंद होने वाली है। तो जानिए क्या है वजह…
वनप्लस और रियलमी की मीडिया टीमों ने इस बार में कोई जवाब नहीं दिया है। दोनों कंपनियों ने ऐसे समय में टीवी बाजार से किनारा किया है जब क्रिकेट विश्व कप के कारण देश में टीवी की बिक्री में भारी उछाल देखा जा रहा है। वहीं चीन में प्रोडक्शन बढ़ने के कारण, भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी की कीमतें बढ़ रही हैं। इससे भारतीय उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट टीवी खरीदना अधिक महंगा हो गया है।
अभी तक साफ नहीं है कि आखिर वनप्लस और रियलमी ने आखिर क्यों स्मार्ट टीवी बिजनेस को बंद करने का निर्णय लिया है। जैसा कि मालूम है कि दोनों कंपनियों में स्मार्ट टीवी की ब्रांडिंग और सेल्स में भारी निवेश किया था। वनप्लस की तरफ से भारत में अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी को पेश किया जा रहा था। साल 2020 में वनप्लस की तरफ से पहली टीवी को भारत में लॉन्च किया गया था। प्रीमियम स्मार्ट टीवी कैटेगरी में वनप्लस ने इस साल फरवरी में एंट्री मारी थी, जबकि कंपनी अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी कैटेगरी में बड़ी हिस्सेदारी रखती थी।
ये भी पढ़ें – Google ने इन 2 ऐप्स को बताया खतरनाक, अगर आप भी यूज करते हैं इस कंपनी का स्मार्टफोन, तो अभी हो जाएं सावधान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.