संबंधित खबरें
उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों का होगा कायाकल्प,पांच जिलों के मंदिरों के विकास का ऐलान
UP: लखनऊ में जुटी बिजली पंचायत टेंडर निजीकरण को लेकर किया आंदोलन
Google Maps ने फिर किया गुमराह… गलत लोकेशन से हुआ नुकसान, कई अभ्यर्थियों का छूटा UPPSC प्री एग्जाम
गलत ट्रेन, गलत फैसला PCS परीक्षा देने निकली युवती की रेल हादसे में मौत
CM योगी की बढ़ी लोकप्रियता, सीएम ऑफिस के 'एक्स' हैंडल पर 60 लाख फॉलोअर्स का आंकड़ा पार
बैंक की दीवार काटकर करोड़ों की चोरी, सुरक्षा पर उठे सवाल
India News (इंडिया न्यूज), Amethi Murder Case: उत्तर प्रदेश से एक बार फिर दिल को दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने एक नाबालिग लड़की की उसी के घर में जिंदा जलाकर हत्या कर दी। इस मामले में पीड़िता के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आज (गुरुवार) इस मामले में फोरेंसिक टीम जांच करने घटनास्थल पर पहुंची। यह घटना बुधवार (25 अक्टूबर) का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पिता जितेंद्र कुमार शुक्ल बुधवार की शाम लगभग 6 बजे घर के पास में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में गए थें। तभी उनके भतीजा रजत कुमार ने घर पर आग लगने की जानकारी दी। जिसके बाद जितेंद्र आनन-फानन में घर पुहंचे। घर पहुंचते ही उन्होंने जो देखा उससे उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि उनते घर के छत पर उनकी 16 साल की बेटी शिवी आग के लपेटे में है। वहीं घटना को अंजाम देने वाला आरोपी छत से भाग रहा है। जिसके बाद पिता ने किसी तरह से आग बुझाया और बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां लड़की को मृत घोषित कर दिया गया।
पिता ने इस मामले का आरोप गांव स्थित पूरे लोहांगी निवासी फैजान व गुफरान, कस्बा निवासी प्रिंस पाल व जावेद अहमद तथा कटरा निवासी राम बहादुर यादव व तीन अज्ञात युवकों पर लगाया है। पिता का कहना है कि आरोपियों ने उनकी बेटी को जलाकर उसकी हत्या कर दी। साथ ही पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। काफी समय समझाने के बाद पीड़ित शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुआ।
घटना के बाद एएसपी हरेंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। साथ ही स्थानीय पुलिस से जानकारी जुटाई जा रही है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किया। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिता के शिकायत पर पांच नामजद व तीन अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.