संबंधित खबरें
इन 5 अनाज को डाइट में करें शामिल, सर्दियों में शरीर रहेगा गर्म…फायदा जान हैरान रह जाएंगे आप
मेंटल स्ट्रेस ले रहा है आपकी भी जान? आज से ही छोड़ दें ये बुरी आदतें, वरना बढ़ जाएंगी मुश्किलें!
ठंड के मौसम में रोजाना करें इस देसी तेल से मालिश, फायदे गिन रह जाएंगे हैरान
चेहरे पर जमी गंदगी को उखाड़ फेकेंगी ये दो चीजें, करेंगी ऐसा चमत्कार चेहरे पर आ जाएगा चांद सा निखार
डायबिटीज पेशेंट के लिए ये रोटी है वरदान, शरीर को मिलेंगे ऐसे लाजवाब फायदे कि मुंह से निकलेगा 'भई वाह'
महाभारत के युद्ध में इस औषधी से हुआ था अर्जुन का इलाज, ऐसा दिखाता है कमाल की खुली आंखो पर भरेसा करना होग मुश्किल!
India News (इंडिया न्यूज़), Rave Party, दिल्ली: बिग बॉस विजेता एलविश यादव के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है। जिसमें उनके ऊपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने जहरीले सांपों की तस्करी की है। साथ ही रेव पार्टी का आयोजन भी किया है। ऐसे में कई लोग यह जानने के लिए काफी उत्साहित है कि यह रेव पार्टी होती क्या है? पार्टी के अदंर ऐसा क्या होता है कि वह गैरकानूनी है।
रेव पार्टी के बारे में बताएं तो यह देश के बड़े-बड़े शहर जैसे मुंबई, दिल्ली और गोवा में आयोजित की जाती है। इन पार्टी के अंदर कई बार मामला सामने आता है कि लोग इसमें अलग-अलग तरह का नशा भी कर रहे है। वही रेव पार्टी का चलन अमीर और बेतहाशा पैसा रखने वाले लोगों द्वारा शुरू किया गया ट्रेंड है। इन पार्टी में खास तौर पर पैसा ही हर चीज की जड़ होता है। यह पार्टी ज्यादातर गुप्त तरीके से ही आयोजित की जाती है।
वहीं अगर आप सोच रहे हैं कि रेव पार्टी में आप भी शामिल हो सकते हैं। तो ऐसा नहीं है। रेव पार्टी में सिर्फ वही लोग शामिल हो सकते हैं। जो रेगुलर हो, जिन पर भरोसा किया जा सकें क्योंकि यह पार्टी हमेशा गुप्त तौर पर ही आयोजित की जाती है क्योंकि आयोजन हमेशा चाहते हैं कि रेव पार्टी के बारे में किसी को भनक भी ना लगे।
इसके साथ ही बता दे के रेव पार्टी इतनी गुप्त रखी जाती है कि इसमें ज्यादातर कोड भाषा का ही इस्तेमाल होता है। इस पार्टी को आयोजित करने से लेकर इसमें लोगों को बुलाने तक कोड भाषा का ही इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि इस पार्टी में गैर कानूनी नशा भी होता है। खास तौर पर पार्टी को इन इलाकों में आयोजित किया जाता है जहां पर पुलिस की भनक भी ना पड़े।
वही हाल ही में एलविश की खबर के मुताबिक कहीं सांपों को भी रेव पार्टी के दौरान बरामद किया गया था। तो लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि पार्टी में जहरीले सांपों का क्या काम? तो बता दे की चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के शोधकर्ताओं द्वारा एक रिसर्च में पाया गया था कि जो भी व्यक्ति स्नेक बाइट का नशा करता है। उसमें किस तरह के प्रभाव आते हैं।
स्नेक बाइट के प्रभाव की बात करें तो यह प्रभाव काफी लंबा चलता है। शोधकर्ताओं के अनुसार स्नेक बाइट लेने वाले व्यक्ति पर यह नशा कम से कम 5 दिनों तक रहता है। पहले और दूसरे दिन नशा काफी तीव्र होता है और बाकी के दिन इसका जोर थोड़ा कम देखा जा सकता है और इसी वजह से भारत समिति दुनिया के कई देशों में इस नशे को गैर कानूनी कहा गया है।
रेव पार्टी में सभी लोग जमकर गाना सुनते हैं और डांस करते हैं। यह बात सच है कि इन पार्टी में नशा भी काफी हद तक किया जाता है। ड्रग्स का लेनदेन भी होता है और पार्टी के अंदर ही उसका उपयोग किया जाता है। वही पार्टी में अलग-अलग तरह की ड्रग्स के अलावा यौन क्रिया भी की जाती है। इन पार्टी का माहौल ऐसा बनाया जाता है कि नशे में झूमता व्यक्ति लंबे समय तक भ्रम की दुनिया भी ही जीता रहे।
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.