संबंधित खबरें
क्रिसमस से पहले ब्राजील में मची तबाही, मंजर देख कांप जाएंगी रूहें, कई लोगों की मौत
'यह यात्रा ऐतिहासिक थी…' जानें PM Modi के कुवैत यात्रा कैसे रही खास
रूस ने चलाया ऐसा ब्रह्मास्त्र, धुआं-धुआं हो गया यूक्रेनी सेना का तेंदुआ टैंक, वीडियो देख थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की
सीरिया में विद्रोही संगठन करेंगे ये काम, ऐलान के बाद पुरी दुनिया में मचा हंगामा…इजरायल के भी उड़े होश
अब रामायण और महाभारत पढ़ेंगे मुसलमान ? PM Modi ने कुवैत पहुंच ऐसा क्या किया सदमे में आया पाकिस्तान…गाने लगा भारतीय पीएम की गुणगान
जान बचाने वाली इस चीज ने आसमान में मचाई तबाही, मंजर देख कांप गए लोग..वीडियो हुआ वायरल
India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध को जितना समय गुजरता जा रहा है, यह युद्ध उतना ही भयावह होते जा रहा है। युद्ध में अब तक दोनों ओर से 9000 से ज्यादा लोगों की जानें जा जुकी हैं। (Israel-Hamas War) वहीं इसी बीच फिलिस्तीन में संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के निदेशक थॉमस व्हाइट ने कहा है कि, युद्ध के चलते गाजा में भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं और खाने-पीने के लिए लोग तरस रहे हैं। न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार, उन्होंने शुक्रवार (3 नवंबर) को कहा कि, “गाजा में एक औसत फिलिस्तीनी नागरिक भंडार किए गए आटे से बनी रोटियों के 2 टुकड़े खाकर दिन गुजार रह रहे हैं और सड़कों पर पानी-पानी की आवाजें सुनाई दे रही हैं।”
थॉमस व्हाइट कहते हैं कि, उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में गाजा की यात्रा की। उन्होंने ने उस जगह को ‘मौत और विनाश का मंजर’ बताया और उन्होंने कहा कि, “अब कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है और लोग अपने जीवन, अपने भविष्य और अपने परिवार का भरण-पोषण को लेकर डरे हुए हैं।”
थॉमस ने गाजा से एक वीडियो ब्रीफिंग के समय संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों के राजनयिकों को बताया कि, यूएन फिलिस्तीनी शरणार्थी एजेंसी (UNRWA) गाजाभर में लगभग 89 बेकरियों का समर्थन कर रही है। जिससे 17 लाख लोगों को रोटी पहुंचाई जा सके। (Israel-Hamas War) वहीं इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र के फिलिस्तीनी क्षेत्र के लिए यूएन के मानवीय समन्वयक (Humanitarian Coordinator) लिन हेस्टिंग्स ने कहा कि, इजरायल से होने वाली तीन वॉटर सप्लाई लाइनों में से केवल एक ही चालू की गई है। इसके कारण बहुत से लोग खारा पानी पीने पर मजबूर हैं।
इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र के एक अन्य अधिकारी मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा है कि, गाजा में अस्पतालों के कामकाज के साथ-साथ पानी और बिजली के लिए ईंधन की भी जरूरत है। हेस्टिंग्स ने कहा कि, अस्पतालों, वॉटर प्लांट, खाद्य उत्पादन सुविधाओं और कई अन्य आवश्यक सेवाओं को चालू रखने के लिए आवश्यक बैकअप जनरेटर ईंधन की सप्लाई नहीं की जाने की वजह से एक-एक करके बंद हो रहे हैं।
यह भी पढें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.