संबंधित खबरें
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हुआ भारत का विजयी आगाज, कंगारुओं को पर्थ के मैदान पर 295 रनों से रौंदा, अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड
IPL Mega Auction: इन 12 मार्की प्लेयर्स पर खर्च हुए 180.50 करोड़ रुपए, ऋषभ पंत पर छप्पर फाड़कर हुई पैसों की बारिश
KKR ने श्रेयस को छोड़कर वेंकटेश पर लगाया बड़ा दांव, जमकर हुई पैसों की बारिश, आखिर क्यों मिली इतनी रकम?
आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान डाउन हुआ ये स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, यूजर कर रहे जमकर ट्रोल
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर पर भी जमकर बरसे पैसे, अर्शदीप पर पंजाब ने लगाया बड़ा दांव
कोहली के शानदार शतक और यशस्वी के 161 रनों की बदौलत भारत ने बनाए 487 रन, कर दी पारी घोषित
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
T20 World Cup What is Sensational Tape Ball Cricket : आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का बोलबाला है। पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने तीनों मैच जीत लिए हैं और ग्रुप में सबसे ऊपर है। पाकिस्तान के अगले दो टी20 मैच नामीबिया और स्काटलैंड के खिलाफ हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान अपने दोनों मैच आसानी से जीत लेगा।
वहीं अगर बात करें कि आखिर पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की सफलता का कारण क्या है तो उसका जवाब मिलेगा टेप बाल क्रिकेट। ये टेप बॉल आखिर क्या बला है जिससे पाकिस्तान के गेंदबाज इतने खतरनाक हो गए हैं। उनकी यॉर्कर को खेलने में बड़े-बड़े बल्लेबाज मात खा रहे हैं। आखिर यह टेप बॉल गेंदबाजों को कैसे फायदा पहुंचाती है। इस लेख में हम आपकों इन सब सवालों का जवाब देंगे। जवाब जानने के लिए आगे पढ़ते रहिए…
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का प्रदर्शन जबरदस्त चल रहा है। पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। पाकिस्तान ने भारत और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को आसानी से हरा दिया। इन दोनों मैच में टेप बॉलर्स का जलवा देखने को मिला। भारत के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली ने शानदार गेंदबाजी की। T20 World Cup 2021 What is Tape Ball Cricket
न्यूजीलैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से न्यूजीलैंड टीम को मैच से बाहर कर दिया। इस मैच में रऊफ ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए थे। मैच में मार्टिन गुप्टिल की विकेट सबसे खास थी। हारिस रऊफ ने गुप्टिल को पहली गेंद 149 की रफ्तार से यॉर्कर फेंकी जो गुप्टिल के पैर के अंगूठे पर लगी। अगली ही गेंद रऊफ ने 148 किमी. की गति से लेंथ बॉल फेंकी जो गुप्टिल के थाई पैड से लगकर विकेट को लग गई।
2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तानी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में टेप बॉल सुर्खियों में आ गई। हर कोई यह जानने को उत्सुक हो गया कि टेप बॉल क्या है। दरअसल, टेप-बॉल एक टेनिस बॉल ही होती है। जिसे बिजली की टेप में लपेटा जाता है। टेप में अच्छे से लिपटने के बाद गेंद चिकनी हो जाती है और लेदर की गेंद जैसी हो जाती है। चूंकि यह टेनिस बॉल होती है इसलिए यह हल्की लेदर की बॉल जैसी लगती है। जिसका साइज भी लेदर की बॉल से कम होता है।
अगर कोई गेंदबाज लेदर की बॉल से गेंदबाजी करता है तो उसकी आर्म स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में गेंद की गति भी कम ही निकलती है। वहीं अगर कोई गेंदबाज टेप बॉल से गेंदबाजी करेगा तो गेंद हल्की होने के कारण आर्म स्पीड बढ़ जाएगी। वहीं आर्म स्पीड बढ़ने से गेंद की रफ्तार भी बढ़ जाएगी।
पाकिस्तान के गेंदबाजों के मामले मे भी ऐसा ही है। वो भी टेप बॉल क्रिकेट खेलकर ही अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं। हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, वसीम अकरम और आकिब जावेद जैसे गेंदबाज टेप बॉल क्रिकेट की ही खोज हैं। इसी गेंद की मदद से इन सब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक का सफर तय किया। T20 World Cup What is Sensational Tape Ball Cricket
टेप बॉल लेदर बॉल की तुलना में काफी हल्की होती है। जिस कारण गेंदबाज की आर्म स्पीड बढ़ ताी है। टेप बॉल लेदर क्रिकेट बॉल की तुलना में हवा में 20 फीसदी तेजी से ट्रैवल करती है। यानि अगर हिसाब लगाएं तो अगर कोई गेंदबाज 135 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकता है तो टेप बॉल में उसकी स्पीड बढ़कर 155 किमी के बराबर हो जाएगी। क्योंकि टेप बॉल लेदर बॉल की तुलना में हल्की और छोटी होती है। इसीके चलते टेप बॉल क्रिकेट खेलकर निकले तेज गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी रफ्तार से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को तंग करते हैं।
टेप बॉल से गेंदबाजी करने वालों की यॉर्कर बहुत घातक होती है। टी20 विश्व कप में शाहीन अफरीदी की केएल राहुल को फेंकी यॉर्कर भी इसका उदाहरण है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ अपेन पिछले मैच में हारिस रऊफ ने मार्टिन गुप्टिल को अपनी यॉर्कर पर चोटिल कर दिया। टेप बॉल हल्की होती है जिस कारण गेंदबाज अपनी रफ्तार और यॉर्कर से बल्लेबाजों को तंग करते हैं। शोएब अख्तर, वसीम अकरम, वकार यूनस जैसे गेंदबाज भी शानदार यॉर्कर फेंकते थे।
टेप बॉल बिना सीम के होती है। जिस कारण गेंदबाज गेंद को किसी भी एंगल से रिलीज कर सकता है। ऐसे में उसका गेंद पर अच्छा नियंत्रण हो जाता है। टेप बॉल लेदर बॉल से हल्की होती है। जिस कारण हवा में ज्यादा तेजी से घूमती है टेप बॉल पर नियंत्रण हासिल करने वाला गेंदबाज इंटरनेश्नल क्रिकेट में भी गेंद पर नियंत्रण हासिल कर लेता है। जिससे वो गेंद को किसी भी तरह से कंट्रोल कर लेता है।
टेप बॉल क्रिकेट गेंदबाज को रिवर्स स्विंग सीखने में मदद करता है। टेप बॉल क्रिकेट गली-मोहल्लों या उबड़-खाबड़ मैदान पर खेला जाता है। जिससे गेंद पर लगी टेप जल्दी घिस जाती है। ऐसे में गेंदबाज गेंद की एक साइड को चिकना और दूसरी को खुरदरी बना देते हैं। जिससे गेंद रिवर्स स्विंग होने लग जाती है। इंटरनेश्नल क्रिकेट में भी रिवर्स स्विंग ऐसे ही काम करती है। T20 World Cup What is Sensational Tape Ball Cricket
अगर टेप बॉल क्रिकेट की बात करें तो यह सबसे ज्यादा पाकिस्तान में खेला जाता है। वहीं इसके साथ इंडिया और श्रीलंका में भी टेप बॉल क्रिकेट ज्यादा लोकप्रिय है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका में क्रिकेट मैदान, एकेडमी या ट्रेनिंग से जुड़ी सुविधाएं नहीं हैं। जिस कारण बच्चे, युवा गली-मोहल्ले या आस-पास के छोटे मैदान में ही क्रिकेट खेलते हैं। वसीम अकरम, वकार यूनुस, लसिथ मलिंगा और भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, अजंता मेंडिस जैसे गेंदबाज इसके उदाहरण हैं। T20 World Cup What is Sensational Tape Ball Cricket
Read More : T20 World Cup : चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुआ बांग्लादेश का यह दिग्गज खिलाड़ी
Read More : Indian Top order fail again in T20 World Cup ट्रोलर्स के निशाने पर भारतीय टीम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.