संबंधित खबरें
कुवैत में पीएम मोदी को ऐसा क्या मिला जिससे दुश्मनों की उड़ी होश, 20वीं बार कर दिखाया ऐसा कारनामा..हर तरफ हो रही है चर्चा
दुनिया की सबसे महंगी करेंसी डॉलर नहीं, इस इस्लामिक देश की मुद्रा का पूरी दुनिया में बजता है डंका, वजह जान फटी रह जाएंगी आंखें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
यूक्रेन ने युद्ध के मैदान में उतारी रोबोट सेना, रूसी सेना के खिलाफ दर्ज की पहली जीत, पुतिन की बढ़ गई सांसे
India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan Air Pollution: पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी लाहौर में जहरीले धुंध होने की वजह से हजारों लोग बीमार पड़ गए हैं। बिगड़ते हुए स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पंजाब सरकार ने स्कूलों, बाजारों और पार्कों को चार दिनों तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। आज गुरुवार को स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि, पंजाब सरकार ने 9 नंवबर से लेकर से 12 नवंबर तक सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है।
वहीं, इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए पंजाब के केयरटेकर मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि, लाहौर गुजरांवाला और हाफिजाबाद में चार दिनों के लिए अवकाश रहेगा, ताकि प्रदूषण के प्रभाव को कम किया जा सके। नकवी ने कहा कि, इन तीनों प्रभागों में पर्यावरण और हेल्थ इमरजेंसी लागू की गई है। इस दौरान शैक्षणिक संस्थान, सरकारी और निजी ऑफिसेज, सिनेमा, पार्क, जिम आदि बंद रहेंगे।
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर में डॉक्टरों ने लोगों को फेस मास्क को पहनने और घर पर रहने की सलाह दी है। लाहौर में बीमार मरीजों को खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बता दें कि, लाहौर लगातार दूसरी बार दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पहले स्थान पर रहा है। जारी रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर के मुख्य मेयो अस्पताल के डॉक्टर सलमान काजमी ने कहा कि, “सांस संबंधी बीमारियों, आंखों में संक्रमण और त्वचा रोगों के लिए अस्पतालों में जाने से बचने के लिए मार्क्स पहनना और घर पर रहना दो सबसे आसान उपाय हैं।
बता दें कि, लाहौर में वायु गुणवत्ता सूचकांक आज गुरुवार को 450 के करीब पहुंच गया है। जिसे खतरनाक माना जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि, सर्दियों में गेहूं की बुआई के मौसम की शुरुआत में ही फसल अवशेषों को जलाना प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है। बता दें कि, लाहौर को कभी बगीचों के शहर के रूप में जाना जाता था। लेकिन तेजी से शहरीकरण और बढ़ती जनसंख्या के कारण शहर के बगीचे विलुप्त हो गए।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.