संबंधित खबरें
एक हो जाएंगे चाचा-भतीजा! महाराष्ट्र में हार पर छलका शरद पवार का दर्द, NCP और अजित पवार को लेकर अब ये क्या कह दिया?
'सांसद होकर दंगे के लिए….' संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा
India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah on CAA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (बुधवार) पश्चिम बंगाल के कोलकाता के धर्मतला में एक रैली को संबोधित किया। जिसके दौरान उन्होंने जमकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया है। इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ”किसी राज्य में इतनी घुसपैठ होती हो वो राज्य कभी विकास कर सकता है क्या? इसीलिए ममता बनर्जी सीएए का विरोध कर रही हैं। ममता दीदी, सीएए देश का कानून है और इसे कोई रोक नहीं सकता। हम इसे लागू करके रहेंगे। वहां से आने वाले हिंदू बहनों भाइयों का इस देश पर उतना ही अधिकार है जितना मेरा और आपका है।”
इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया है कि साल 2024 में होने वाले चुनाव में बीजेपी जीत हासिल करेगी। जनता से समर्थन मांगते हुए उन्होंने कहा कि मैं आज आवाहन करने आया हूं। पश्चिम बंगाल में 2026 में बीजेपी सरकार बनाने के लिए 2024 के चुनाव में अपना मत डाल कर फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाइए। इस दौरान अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण, घुसपैठ, भ्रष्टाचार और राजनीतिक हिंसा जैसे मुद्दों को लेकर हमला किया।
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: धर्मतला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "जिस राज्य में इतनी घुसपैठ होती है, क्या वहां कभी विकास होगा?.. इसलिए ममता बनर्जी CAA का विरोध कर रही हैं… लेकिन मैं कहूंगा कि CAA देश का कानून है और इसे कोई… pic.twitter.com/uQvwnifAkI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2023
उन्होंने कहा कि सीएम बनर्जी पहले घुसपैठ की मदद से संसद नहीं चलने देती थी। अब वो वोटर कार्ड बनाकर देती हैं। बंगाल में भ्रष्टाचार चरम पर है। नेताओं के घरों में नोटों की गड्डियां मिली है। यह सबको साफ दिख रहा है। उद्योग, अध्यात्म, आजादी आंदोलन में देश का नेतृत्व करने वाला बंगाल को दीदी ने पिछड़ा बना दिया। उन्होंने प्रदेश को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.