UP News: अबकारी नीति पर अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज
होम / UP News: अबकारी नीति पर अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, सरकार की नई योजना पर कही ये बात

UP News: अबकारी नीति पर अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, सरकार की नई योजना पर कही ये बात

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : December 20, 2023, 12:31 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

UP News: अबकारी नीति पर अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, सरकार की नई योजना पर कही ये बात

UP News: अबकारी नीति पर अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, बीजेपी के पास अर्थव्यवस्था के लिए यही रास्ता बचा

India News (इंडिया न्यूज),UP News: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि क्या बीजेपी सरकार के पास उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन की बनाने के लिए सिर्फ यही एक रास्ता बचा है।अगर शराबखोरी इतनी ही अच्छी है तो अपने कार्यालयों से बेचें।

शराब बेचने की अनुमति

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर प्रीमियम ब्रांड शराब बेचने की अनुमति देने पर कहा कि क्या अब बीजेपी सरकार के पास प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन बनाने के लिए यही रास्ता बचा है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब तो यही हुआ कि प्रदेश में लाखों-करोड़ों के निवेश का जो दावा किया गया वो झूठा है।

जो भी दावे किए गए थे, वो सब झूठे

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि प्रिय प्रदेशवासियों, उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार के पास 1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए क्या यही एक रास्ता बचा है कि शराब रेलवे, मेट्रो स्टेशन और क्रूज पर बेची जाए। इसका मतलब यह हुआ कि लाखों-करोड़ों के निवेश के जो भी दावे किए गए थे, वो सब झूठे साबित हुए हैं, तभी तो सरकार ऐसे अनैतिक रास्तों को अपना रही है। आज तो शराब बिक रही है कल को दूसरे और भी मादक पदार्थ सार्वजनिक जगहों पर बेचे जाएंगे।

अराजकता और अपराध का केंद्र

अगर बीजेपी के लोग समझते हैं कि शराबखोरी इतनी ही अच्छी है तो अपने कार्यालयों से बेचें, सार्वजनिक स्थलों को अराजकता और अपराध का केंद्र न बनाएं।प्रदेश सरकार ऐसे फैसलों से घर-परिवार को बर्बाद न करे। महिलाएं व बच्चे जानते हैं कि शराब किस प्रकार घरेलू हिंसा से लेकर सार्वजनिक हिंसा का कारण बनती है और हमारे प्रदेश के युवाओं के लिए घातक साबित होती है।

शराब और अपराध का गहरा संबंध

इस फैसले के विरोध में प्रदेश की महिलाएं, परिवारवाले और युवा, बीजेपी को हटाने का फैसला करेंगे। शराब और अपराध का गहरा संबंध होता है। ये बीजेपी राज में अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के जीरो हो जाने का एक और उदाहरण बनेगा।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT