संबंधित खबरें
मौसम का कहर! Delhi NCR में गिरी बर्फ! वीडियो देख मौसम विभाग नोच लेगा बाल
अतुल सुभाष को दिल्ली के एक रेस्तरां ने दिया 'Bill Tribute', सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पोस्ट
महायुति में जारी है बवाल, अजित पवार गुट में उठी बगावत की आग, पार्टी के दिग्गज नेता ने खोले कई राज, जाने क्या है मामला?
महाराष्ट्र में पिक्चर अभी बाकी है! उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलकर कर दी बड़ी मांग, सहयोगी कांग्रेस के उड़े होश
‘कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं…’, जम्मू कश्मीर की वर्तमान स्थिति पर जमकर गरजे अमित शाह, मुंह छुपाते नजर आए कांग्रेस के दिग्गज
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने उठाया क्रिप्टो करेंसी से जुड़ा मुद्दा, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दिए 3 अहम सवालों के जवाब
India News(इंडिया न्यूज),BJP On Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी एक धर्म के खिलाफ अपने भाषणों और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अपने भाषणों में वह अक्सर मुस्लिम युवाओं को अपना समर्थन और शक्ति बनाए रखने के लिए उकसाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक भाषण में राम मंदिर पर निशाना साधते हुए मुस्लिम युवाओं से मस्जिदों को आबाद रखने की अपील की थी।
ओवैसी के इस बयान की बीजेपी नेता नीरज बब्लू ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि वह (ओवैसी) देश के युवाओं को भड़काना चाहते हैं…मुझे लगता है कि भव्य राम मंदिर बन रहा है। इससे वो दहशत में हैं…वो उन्माद फैला रहे हैं… अगर वो उन्माद फैलाने की कोशिश करेंगे तो वो हिंदुत्व की ताकत को नहीं समझ रहे हैं… अगर हिंदुत्व भड़क गया तो देश में रहना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे उग्रवादी तत्वों को तुरंत जेल भेजा जाना चाहिए।
नीरज बब्लू से पहले बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि ओवैसी का बयान भड़काऊ है और हिंदुओं के प्रति अनास्था की भावना दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरी तरह से संवैधानिक व्यवस्था के तहत किया जा रहा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर श्रीराम जन्मभूमि को हिंदुओं को सौंप दिया गया है।
नीरज बब्लू से पहले बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि ओवैसी का बयान भड़काऊ है और हिंदुओं के प्रति अनास्था की भावना दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरी तरह से संवैधानिक व्यवस्था के तहत किया जा रहा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर श्रीराम जन्मभूमि को हिंदुओं को सौंप दिया गया है।
असदुद्दीन ओवैसी के इस विवादित भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुस्लिम समुदाय के युवाओं से अपील करते हैं। आपके सहयोग से आप अपनी ताकत बनाए रखें।’ अपनी मस्जिदों को आबाद रखें। मैं आपको बता रहा हूं, युवाओं, हमने अपनी मस्जिद खो दी है और आप देख रहे हैं कि वहां क्या किया जा रहा है। युवाओं, क्या आपका दिल नहीं दुखता?
Naujawano'n!! apni milli hamiyyat aur taqat ko barqaraar aur Masjido'n ko abaad rakho.
Kaheen aisa na ho ke hamari Masjidein cheen li jaye.pic.twitter.com/dPGDzI9mHu— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 1, 2024
आज हमारे पास वह जगह नहीं है जहां हमने 500 साल तक महफिल में कुरान-ए-करीम की तिलावत की थी। क्या आपको नहीं दिख रहा कि तीन-चार मस्जिदों को लेकर साजिश चल रही है, जिसमें दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी शामिल है। ऐसा हो सकता है कि ये मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं। मुझे आशा है… आज का यह युवा, जो कल का बूढ़ा आदमी होगा। अपनी नजरें आगे रखेगा और इस बारे में गंभीरता से सोचेगा कि वह अपनी, अपने परिवार की, अपने शहर की, अपने इलाके की मदद कैसे कर सकता है।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.