संबंधित खबरें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
यूक्रेन ने युद्ध के मैदान में उतारी रोबोट सेना, रूसी सेना के खिलाफ दर्ज की पहली जीत, पुतिन की बढ़ गई सांसे
ट्रंप की दबंगई की चालू, चीन और यूरोपीय देशों के बाद इस देश को दे डाली धमकी, दुनिया भर में मची हड़कंप
'किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं…' जिसने दिया खाने को रोटी, पाकिस्तान उसी देश को दिखा रहा आंख
India News (इंडिया न्यूज़), Bomb Blast in Pakistan: पाकिस्तान में आम चुनाव से ठीक नौ दिन पहले एक चुनावी रैली के दौरान बम विस्फोट हुआ। बलूचिस्तान में पीटीआई की चुनावी रैली के दौरान बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वाले इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सदस्य बताए जा रहे हैं। इस बम धमाके में पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि सिफर मामले में इमरान खान को 10 साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद पीटीआई ने इमरान के समर्थन में एक चुनावी रैली का आयोजन किया था।
पाक मीडिया डॉन में छपी खबर के मुताबिक, पीटीआई ने बलूचिस्तान के सिबी में एक चुनावी रैली का आयोजन किया था. यह रैली इमरान खान की जेल की सजा के विरोध में आयोजित की गई थी। इस रैली के दौरान बम धमाका हुआ, जिसमें पीटीआई से जुड़े 4 नेताओं की मौत हो गई। सिबी में जिला मुख्यालय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बाबर ने कहा है कि घायलों का इलाज किया जा रहा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान में यह घटना 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव से ठीक नौ दिन पहले हुई है।
सिबी स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) जकाउल्लाह गुज्जर के अनुसार, घायल लोगों को सिविल अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर घायलों की हालत गंभीर है और आशंका जताई कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। गुज्जर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बल विस्फोट स्थल पर पहुंच गए और इलाके की घेराबंदी कर दी। उन्होंने कहा, “एक बम निरोधक दस्ता अपराध स्थल से सबूत इकट्ठा कर रहा है।”
दूसरी ओर, पीटीआई ने इस घटनाक्रम पर एक बयान में कहा कि बम विस्फोट पार्टी समर्थित उम्मीदवार सद्दाम तरीन द्वारा आयोजित एक चुनावी रैली में हुआ, जो एनए-253 (ज़ियारत) निर्वाचन क्षेत्र से आगामी चुनाव लड़ रहे हैं। बयान में कहा गया है कि घटना में पीटीआई के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और सात घायल हो गए, जबकि तरीन सुरक्षित हैं। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हम इस दिल दहला देने वाली घटना की कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि पीटीआई कार्यकर्ताओं के बजाय आतंकवादियों को चुप कराने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।”
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.