संबंधित खबरें
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
जंगल में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए, आखिर किसने छुपाई करोड़ों की संपत्ति, जब पुलिस को पता चला तो फटी रह गई आंखें
अपने पापों का प्रायश्चित करेंगे एकनाथ शिंदे? अचानक उठाया ऐसा कदम, महाराष्ट्र की राजनीति में आ गया भूचाल, भाजपाइयों के उड़ गए होश
India News (इंडिया न्यूज), Manvendra Singh Car Accident: अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में उनकी पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई। जबकि मानवेंद्र सिंह, उनका बेटा हमीर सिंह और ड्राइवर दिनेश रावत घायल हो गए। अब इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे कार अचानक एक्सप्रेसवे से उतरकर 120 मीटर तक कच्चे में चली गई।
मौके पर सबसे पहले पहुंचने वाले पेट्रोलिंग टीम अधिकारी संतराम गुर्जर ने बताया कि हादसे के वक्त गाड़ी की स्पीड 160 किलोमीटर या उससे ज्यादा थी। ड्राइवर को झपकी आने के कारण गाड़ी अचानक एक्सप्रेस-वे से नीचे उतरकर करीब 120 मीटर दूर दीवार से टकरा गई। उन्होंने कहा कि घटना के बाद उन्होंने ड्राइवर से बात की। उन्होंने कहा कि सभी को नींद आ रही थी, इसी दौरान उन्हें अचानक नींद भी आ गई। इसलिए उन्होंने कार को एक्सप्रेसवे के पास खाली जगह पर एक वृक्षारोपण स्थल पर उतार दिया। गड्ढों में स्पीड अधिक होने के कारण कार उछलकर सामने दीवार से जा टकराई।
हादसे के दौरान गाड़ी के सिर्फ दो एयरबैग खुले। जबकि अन्य रियर एयरबैग खुल नहीं सके। इसलिए कार में पीछे बैठे मानवेंद्र सिंह और उनकी पत्नी को चोट लग गई क्योंकि सभी लोग सो रहे थे और अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह कीचड़ में बने गड्ढों में उछलने लगी।
मानवेंद्र सिंह की कार एक्सीडेंट का #CCTV आया सामने, तेज रफ्तार से कार सड़क उतरी।#ChitraSingh #ManvendraSingh #viralvideo #Congress pic.twitter.com/BqSEpyku1d
— Sailesh Chandra Singh (@chandra_sailesh) January 31, 2024
पीछे की सीट पर उसके खून के निशान मिले। हादसे के दौरान गाड़ी के आगे के दो एयरबैग खुल गए। जबकि अन्य एयरबैग नहीं खुले। इसलिए मानवेंद्र सिंह का ड्राइवर और बेटा सुरक्षित रहे। जबकि पीछे बैठे मानवेंद्र सिंह और उनकी पत्नी चित्रा सिंह सीट और दरवाजे से टकरा गई। इससे चित्रा सिंह की मौत हो गयी। मानवेंद्र सिंह की दो पसलियां और एक हाथ टूट गया है।
कंस्ट्रक्शन कंपनी के वरिष्ठ अभियंता राजेंद्र ने बताया कि वाहन की गति तेज रहती है। एक्सप्रेसवे पर लोग 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं। अब तक 10 हजार से ज्यादा गाड़ियों के चालान काटे जा चुके हैं। लोगों को लगातार जागरूक करने का काम भी जारी है। इसके बावजूद भी लोग ओवर स्पीड से वाहन चलाते हैं।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर स्पीड की जानकारी देने वाले लगे स्पीडोमीटर खराब हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने एनएचएआई के अधिकारियों को फोन कर गाड़ी की स्पीड के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे की स्पीड की जानकारी देने वाली मशीन खराब है।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.