संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज), Champai Soren: चंपई सोरेन ने आज (गुरुवार) राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की है। इस मुलाकात में उन्होंने राज्य सरकार के गठन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि “हमने मांग की है कि सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए।” साथ ही उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। बता दें कि
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के तुरंत बाद चंपई सोरेन को बुधवार को सत्तारूढ़ झामुमो के विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया था। जिसके बाद राज्यपाल ने चंपई सोरेन को आज शाम 5.30 बजे राजभवन में आमंत्रित किया था।
#WATCH | After meeting Jharkhand Governor CP Radhakrishnan, Leader of JMM legislative party, Champai Soren says "We have demanded that the process to start the formation of the Government should begin. He (Governor) said that the process will begin soon…" pic.twitter.com/AdED4ympMg
— ANI (@ANI) February 1, 2024
बता दें कि मुलाकात से पहले चंपई ने राज्यपाल को पत्र भी लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा कि “सर, फिलहाल पिछले 18 घंटों से राज्य में कोई सरकार नहीं है। असमंजस की स्थिति बनी हुई है। संवैधानिक प्रमुख होने के नाते हम, विधायक और राज्य की जनता आपसे उम्मीद करते हैं कि आप जल्द ही सरकार बनाने के लिए कदम उठाएंगे।” चंपई सोरेन ने कहा कि वह अपने समर्थन वाले सभी विधायकों को राज्यपाल के आवास पर ले जा सकते हैं ताकि उन्हें आश्वस्त किया जा सके कि उनके पास बहुमत का समर्थन है। इसके साथ उन्होंने झामुमो, कांग्रेस और राजद के 47 विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित समर्थन पत्र सौंपा था।
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.