संबंधित खबरें
जिस पुलिस अफसर ने महिलाओं पर तानी थी बंदूक, उसे मिलेगा सम्मान; जानें क्या है पूरा मामला?
यूपी में लगातार गिर रहा तापमान, सर्दी के साथ कोहरे का अटैक; जानें आगे के मौसम का हाल
शादी समारोह में गया परिवार…फिर घर लौटने पर छाया मातम, जानें पूरा मामला
उपचुनाव के बाद UP में आया सियासी भूचाल,ओवैसी ने CM योगी पर लगाया बड़ा आरोप
यूपी में दर्दनाक हादसा तेज रफ्तार कार की हुई पेड़ से भिड़ंत, मौके पर 4 की मौत कई घायल
इटावा रेलवे स्टेशन पर NDRF और रेलवे का संयुक्त मॉक ड्रिल संपन्न, जानें डिटेल में
इंडिया न्यूज, कानपुर:
Kanpur Metro Trial Run: कानपुर के लिए एक गौरवशाली क्षण के रूप में बुधवार को मेट्रो के ट्रायल रन की शुरूआत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पालीटेक्निक डिपो में बटन दबाकर ट्रायल रन के लिए मेट्रो को रवाना किया। उन्होंने मेट्रो को अंदर से भी देखा। इस मौके पर उन्होंने एक से डेढ़ माह में मेट्रो को कानपुर की जनता के लिए चला देने की बात कही। मुख्यमंत्री ने बताया कि मेट्रो की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। उन्होंने कहा कि कानपुर इतना बड़ा शहर है कि इसे बहुत पहले ही मेट्रो की सुविधा मिलनी चाहिए थी लेकिन राजनीतिक दलों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
15 नवंबर 2019 को मेट्रो के निर्माण कार्य शुरू हुए थे। मेट्रो को यात्रियों के लिए चलाने से पहले रिसर्च एंड डिजाइन स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन का ट्रायल रन जरूरी था। बुधवार को एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर इसकी शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब कानपुर को जल्द मेट्रो के रूप में बेहतरीन ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से संचालित व्यवस्था है। अगले चार से छह सप्ताह में ट्रायल रन को पूरा कर लिया जाएगा।
इसके साथ ही अगले माह कानपुर के लोगों को मेट्रो की सुविधा मिलेगी। आइआइटी से मोतीझील के बीच काफी ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों से मेट्रो गुजरेगी।
उन्होंने कहा कि 2017 में प्रदेश में कोई मेट्रो नहीं थी। अब लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में मेट्रो चल रही हैं। इसके अलावा जल्द ही कानपुर भी उसमें शामिल होने जा रहा है। इस तरह पांच जिलों में मेट्रो की सुविधाएं देने वाले उत्तर प्रदेश देश का एकमात्र राज्य है। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि कानपुर को बहुत पहले ही यह सुविधा मिलनी चाहिए थी। यह घनी आबादी वाला शहर है। पिछली सरकारें अगर थोड़ा भी प्रयास करतीं तो बहुत पहले कानपुर के लोगों को मेट्रो का लाभ मिल जाता लेकिन पहले की सारी सरकारें इसमें फेल रहीं।
2017 के बाद इस काम में तेजी लाई गई। कानपुर की मेट्रो बेहतरीन है और अत्याधुनिक है। अब कानपुर आबादी के हिसाब से ही मेट्रो सिटी नहीं रहेगा, यह वास्तव में मेट्रो सिटी हो रहा है। समारोह में मुख्यमंत्री का स्वागत उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने किया। उन्होंने उन्हें मेट्रो ट्रेन का माडल भी भेंट किया।
Punjab Assembly Election 2022 : आप विधायक रुबी कांग्रेस में शामि
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.