India News(इंडिया न्यूज),Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिला है। जिसके बाद से देश की सुरक्षा व्यवस्था एकदम से सक्रिय होती हुई नजर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, बुधवार देर शाम अदालत के रजिस्ट्रार जनरल को एक ईमेल मिला जिसमें गुरुवार, 15 फरवरी को बम विस्फोट की धमकी दी गई है।
वहीं इस धमकी के बारे में बात करें तो दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को मिले ईमेल में इस बात का दावा किया गया है कि, दिल्ली में गुरुवार को “सबसे बड़ा बम विस्फोट” होगा। जिसकी जानकारी हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ईमेल में लिखा है कि, “मैं तुम्हें 15 फरवरी को बम से उड़ा दूंगा। यह विस्फोट दिल्ली में सबसे बड़ा विस्फोट होगा। जितना संभव हो सके उतनी सुरक्षा तैनात करें और सभी मंत्रियों को बुलाएं और हम तुम्हें एक साथ उड़ा देंगे।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.