Pankaj Udhas Funeral: घर लाया गया पंकज उधास का पार्थिव शरीर, आज इतने बजे किया जाएगा अंतिम संस्कार । Pankaj Udhas Funeral: The body of Pankaj Udhas was brought home, the last rites will be done today at this time
होम / Pankaj Udhas Funeral: घर लाया गया पंकज उधास का पार्थिव शरीर, आज इतने बजे किया जाएगा अंतिम संस्कार

Pankaj Udhas Funeral: घर लाया गया पंकज उधास का पार्थिव शरीर, आज इतने बजे किया जाएगा अंतिम संस्कार

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : February 27, 2024, 2:25 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Pankaj Udhas Funeral: घर लाया गया पंकज उधास का पार्थिव शरीर, आज इतने बजे किया जाएगा अंतिम संस्कार

Pankaj Udhas

India News (इंडिया न्यूज़), Pankaj Udhas Funeral: हिंदी इंडस्ट्री के फेमस गजल गायक रहे पंकज उधास (Pankaj Udhas) बीते दिन सोमवार, 26 फरवरी को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है। परिवार और करीबी दोस्तों के अलावा फैंस को भी उनकी मौत पर शोक जता रहें हैं। पंकज उधास के निधन की खबर उनकी बेटी ने अपने सोशल मीडिया पर दी थी। बताया जा रहा है कि पंकज उधास का आज अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

घर लाया गया पंकज उधास का पार्थिव शरीर

यह भी पढ़े: Akaay जन्म के बाद बेटी वामिका को लंच डेट पर लेकर गए Virat Kohli, लंदन के एक कैफे से फोटो हुई वायरल

आपको बता दें कि गजल गायक पंकज उधास के निधन का कारण उनका लंबे समय से बीमार होना बताया जा रहा है। उन्होंने 72 साल की उम्र में अपना शरीर छोड़ दिया। बताया गया कि आज दोपहर 3 बजे से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पंकज उधास का पार्थिव शरीर ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके घर लाया गया है। रिश्तेदारों के अलावा उनके क्लोज फ्रेंड्स में से भी कुछ लोग उनके घर आ चुके हैं।

आज होगा अंतिम संस्कार

यह भी पढ़े: Pankaj Udhas Death: पंकज उधास के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, सोनू निगम से शिल्पा शेट्टी तक ने दी श्रद्धांजलि

पंकज उधास का पार्थिव शरीर ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके कर्माइकल रोड स्थित बंगले पर तकरीबन 11 से 11.15 बजे लाया गया। दोपहर 2.30 बजे तक दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा जाएगा और 3 बजे के बाद हिंदू श्मशान भूमि अंतिम क्रिया शुरू की जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

पीएम मोदी ने जताया दुख

यह भी पढ़े: Akaay के जन्म से पहले बॉलीवुड में वापसी कर रही थीं Anushka Sharma! नेटिज़न्स ने अनप्लैंड प्रेग्नेंसी का किया दावा

पंकज उधास के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनेताओं तक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जताया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इस मशहूर गजल गायक के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “हम पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गयाकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी। उनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं। मुझे पिछले कुछ वर्षों में पंकज उधास के साथ हुई बातचीत याद है। उनके जाने से संगीत जगत में खालीपन आ गया है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।”

पंकज उधास ने गाई थी ये गजलें

यह भी पढ़े: Karan Johar ने रणवीर-दीपिका की संगम के रीमेक पर तोड़ी चुप्पी, अगली फिल्म को लेकर किया ये खुलासा

पंकज उधास ने कई गजलों को आवाज दी थी। उनकी फेमस गजलों में ‘और आहिस्ता’, ‘चांदी जैसा रंग है तेरा’, ‘चिट्ठी आई है’, ‘न कजरे की धार, न मोतियों की हार’, ‘थोड़ी थोड़ी पिया करो’, ‘चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई’ आदि शामिल थीं।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ad banner