संबंधित खबरें
‘कुछ लोग खुश है तो…’, महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारें के बाद अजित पवार ने कह दी ये बड़ी बात, आखिर किस नेता पर है इनका इशारा?
कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में हैं उमर अब्दुल्ला? पिछले कुछ समय से मिल रहे संकेत, पूरा मामला जान अपना सिर नोंचने लगेंगे राहुल गांधी
खतरा! अगर आपको भी आया है E-Pan Card डाउनलोड करने वाला ईमेल? तो गलती से ना करें क्लिक वरना…
मिल गया जयपुर गैस टैंकर हादसे का हैवान? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस रह गई हैरान
भारत बनाने जा रहा ऐसा हथियार, धूल फांकता नजर आएगा चीन-पाकिस्तान, PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से थर-थर कांपने लगे Yunus
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
India News (इंडिया न्यूज़), Weather Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में शनिवार को दूसरे दिन भी खराब मौसम मुसीबत लेकर आया। रामबन और बनिहाल के बीच कई हिस्सों में भूस्खलन, पहाड़ों से कीचड़ और पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पहले से ही बंद है। राजौरी के मनूर गल इलाके में पहाड़ से पत्थर गिरने से मेटाडोर पर सवार छह यात्री घायल हो गए। पुंछ के मंडी में दो और कठुआ के बनी में चार कच्चे मकान ढह गए। तूफान से पुंछ इलाके में एक स्कूल की छत उड़ गई जबकि जम्मू संभाग के कई जिलों में स्कूल बंद रहे। संभाग की कई नदियां और नाले उफान पर हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, सलोनिया और लखना में भूस्खलन के कारण जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग डेढ़ घंटे तक अवरुद्ध रहा। मूसलाधार बारिश के कारण कई नदियां और नाले उफान पर हैं। मैदानी और पहाड़ी इलाकों में कई जगहों पर बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से बिजली व्यवस्था बाधित हो गयी। खराब मौसम को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी के लिए कटरा-सांझीछत चैपर रद्द करनी पड़ी। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के मुताबिक 3 मार्च को जम्मू-कश्मीर के मौसम में सुधार होगा, लेकिन 6 और 7 मार्च को कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। शनिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई। राजधानी श्रीनगर समेत कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में दिन भर मूसलाधार बारिश होती रही। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जिससे पारा गिर गया है। कई नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों को वहां न जाने की सलाह दी गई है।
जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सात जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. अगले 24 घंटों में डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन, रियासी, अनंतनाग और कुलगाम में 2200 मीटर से ऊपर के इलाकों में मध्यम हिमस्खलन की संभावना है. कुपवाड़ा, गांदरबल, बांदीपोरा और बारामूला में संभावना अधिक है। लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. लोग 112 नंबर डायल कर मदद मांग सकते हैं. उधर, पुंछ जिले के सुरनकोट में पीर पंजाल पहाड़ों पर ट्रैकिंग के लिए गए छह ट्रैकर पोशाना में हिमस्खलन में फंस गए. पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल इंजीनियरिंग विंग, पुंछ के सहायक कार्यकारी अभियंता मोहम्मद तारिक खान के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
मौसम में बदलाव के कारण जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे गिर गया है। कई हिस्सों में तापमान 8 से 11 डिग्री तक गिर गया है। जम्मू में दिन का तापमान सामान्य से 3.9 डिग्री गिरकर 21.0 और शुक्रवार रात का पारा 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बनिहाल में दिन का तापमान सामान्य से 4.8 डिग्री नीचे गिरकर 10.2 डिग्री सेल्सियस, बटोत में 11.6 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 19.0 डिग्री सेल्सियस और भद्रवाह में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर में दिन का पारा सामान्य से 7.1 डिग्री नीचे गिरकर 6.0 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 5.7 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में 0.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। शुक्रवार रात का पारा गुलमर्ग में माइनस 2.0 डिग्री और लेह में माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़े- Mahindra XUV300: फेसलिफ्ट मॉडल की लॉन्च होने से पहले ही बंद हुई XUV 300 की बुकिंग
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.