India News (इंडिया न्यूज़), Delhi News: जाम से पूरा देश परेशान है। इससे राष्ट्रीय राजधानी भी पीड़ित है। आज हम आपको राजधानी दिल्ली के अंदर एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां अवैध पार्किंग ने लोगों के नाक में दम कर रखा है। हम बात कर रहे हैं नेताजी सुभाष मार्ग लाल किला की। यहां पर अवैध गाड़ियों की पार्किंग की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे मजेदार बात तो यह है कि यहां पर पटरियों के ऊपर भी आपको गाड़ी खड़ी मिलेगी जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इससे भी ज्यादा अचंभित करने वाली बात यह है कि जो बस स्टॉप यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए थे। वह अब अवैध गाड़ी की पार्किंग एरिया बन चुका हैं।
अहम बिंदु
यहां पर एक नहीं चार-चार लाइनों में गाड़ियां खड़ी होती हैं। पत्तियां तक को नहीं छोड़ा गया। बस का इंतजार करने वाले यात्री सड़क पर आकर बस की प्रतीक्षा करते हैं और उसकी वजह से काफी भीड़ भी हो जाती है। जिसकी वजह से यहां पर अक्सर जाम लग जाता है। जाम के कारण यहां की पब्लिक परेशान हो रही है।
Also Read: Delhi: बारात निकलने से पहले कलियुगी पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, जानें वजह
हैरानी की बात ये है कि यहां बाकायदा नो स्टॉपिंग जो स्टैंडिंग का भी बोर्ड लगा है। लेकिन उसके बावजूद किस तरह से अवैध रूप से गाड़ियों की पार्किंग बना रखी है। सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को होती है जो अपने साथ छोटे बच्चें को लेकर आते हैं। साथ ही बुजुर्ग लोगों के लिए भी यह परेशानी का सबब बन गया है। लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस और पुलिस महज खानापूर्ति करती है। लोग इतने परेशान हो चुके हैं कि लोगों का कहना है कि आखिर फिर इस बस स्टैंड का क्या फायदा है।
Also Read: ED Action in Patna: ईडी के घेरे में लालू के करीबी सुभाष यादव, छापेमारी के बाद गिरफ्तारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.