India News(इंडिया न्यूज),Earthquake In Japan: लगातार बढ़ रहे प्राकृतिक आपदा का मंजर प्रतिदिन देश दुनिया में देखने को मिल रहा है। कल अफगानिस्तान में तो आज जापान की धरती जोरदार भूकंप के झठके से हिल गई। जानकारी के लिए बता दें कि, गुरुवार शाम को जापान में 6 तीव्रता की भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोगों में हरकंप मच गया और लोग अपना घर बार छोड़ बाहर भागने लगे।
ये भी पढ़ें:-Bhutan PM in India: भूटान के प्रधानमंत्री का भारत आगमन, PM MODI से की मुलाकात
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की माने तो, जापान के टोक्यो शहर में गुरुवार शाम जापान में 6 तीव्रता का भीषण भूकंप आया। जिसके बारे में जानकारी देते हुए नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने लिखा कि, “भूकंप की तीव्रता: 6.0, 14-03-2024, 20:44:38 IST, अक्षांश: 37.20 और लंबी: 141.00, गहराई: 68 किमी, स्थान: 208 किमी उत्तर पूर्व में आया।
ये भी पढ़ें:-Bhutan PM in India: भूटान के प्रधानमंत्री का भारत आगमन, PM MODI से की मुलाकात
वहीं इस मामले में जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र फुकुशिमा प्रांत के तट पर था, जहां तेज झटके दर्ज किए गए। फिलहाल, हताहतों और संपत्तियों के नुकसान पर कोई अपडेट नहीं है। इस महीने की शुरुआत में जापान के इचिनोमिया के पास स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 5.45 बजे 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप के झटके टोक्यो, असाही और ओहारा में महसूस किए गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप 23 किमी की गहराई पर आया।
ये भी पढ़े:-Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में फाइनल हुआ सीट बंटवारा? इस दिन हो सकता है ऐलान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.