संबंधित खबरें
Jharkhand Election: झारखंड चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, 66 उम्मीदवारों का ऐलान ; जानें किसे कहां से मिला टिकट?
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, जानें कितनी विधानसभा सीटों पर डालें जाएंगे वोट?
मध्य प्रदेश को Adani Group ने दिया बड़ा तोहफा, इतने करोड़ रुपये का करेगा निवेश
CM योगी ने लिया PM मोदी का बदला, अभद्र टिप्पणी करने वाले इस गैंगस्टर के अवैध बिल्डिंग पर चलवाया बुलडोजर
झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन इस डेट को बीजेपी में होंगे शामिल, हिमंता बिस्वा सरमा ने किया बड़ा ऐलान
'भारत में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना….',जन्माष्टमी पर CM Mohan Yadav ने दिया बड़ा बयान
India News (इंडिया न्यूज़), Gujrat Assembly by-election: गुजरात में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को पांच विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। पांच विधायकों में चार पूर्व कांग्रेस विधायक और एक निर्दलीय विधायक को 7 मई को होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए पार्टी का टिकट दिया गया है, जो सात चरण के आम चुनावों के तीसरे दौर के साथ मेल खाता है।
बता दें कि भाजपा की 5 उम्मीदवारों में पोरबंदर से अर्जुन मोढवाडिया , मेहसाणा जिले के विजापुर से चतुरसिंह चावड़ा, आनंद जिले की खंभात विधानसभा सीट से चिराग पटेल को और अरविंद लदानी को मनावदर से मैदान में उतारा जाएगा। इन सभी को 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मैदान में उतारा था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्होंने इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए।
ये पांचों सीटें भी मौजूदा विधायकों के इस्तीफे और बीजेपी में शामिल होने से खाली हुई हैं। विधानसभा सीटों के अलावा बीजेपी ने यहां की 26 लोकसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने यहां 14 नए चेहरों को जगह दी है और 12 नए सांसदों को रिपीट किया है।
इससे पहले बीजेपी ने रविवार को जारी नई सूची में गुजरात की बाकी 6 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। नई सूची में आयुष एवं बाल विकास राज्य मंत्री महेंद्र मुंजपारा समेत सुरेंद्रनगर के पांच मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए।
Pakistan Blast: पाकिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट, पांच चीनी नागरिकों की मौत
बीजेपी ने मौजूदा सांसद रंजन भट्ट और भीखाजी ठाकोर को वडोदरा और साबरकांठा सीट से उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, शनिवार को दो बार के सांसद भट्ट और ठाकोर ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की। पार्टी ने भट्ट की जगह हेमांग जोशी को मैदान में उतारा है, जबकि शोभना बरैया ठाकोर की जगह चुनाव लड़ेंगी।
जोशी वडोदरा नगर निगम के म्यूनिसिपल स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं। बरैया प्रांतिज के पूर्व भाजपा विधायक की पत्नी हैं। बीजेपी ने जूनागढ़ से अपने सांसद राजेश चुडासमा को फिर से मैदान में उतारा है। यह तीसरी बार है जब वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। सुरेंद्रनगर में बीजेपी ने मुंजपारा का टिकट काटकर चंदू शिहोरा को टिकट दिया है। वह मोरबी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष थे। बीजेपी ने मेहसाणा से सारदाबेन पटेल की जगह हरि पटेल को टिकट दिया है। हरि पटेल उंझा शहर से हैं और पार्टी कार्यकर्ता हैं।
BJP releases a list of candidates for upcoming by-elections in Gujarat, Himachal Pradesh, Karnataka and West Bengal pic.twitter.com/xiZsleW91d
— ANI (@ANI) March 26, 2024
अमरेली सीट के लिए, भाजपा ने अपने तीन बार के सांसद नाराण कछड़िया के स्थान पर भरत सुतारिया को मैदान में उतारा है, जो वर्तमान में अमरेली जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। कांग्रेस गुजरात में 24 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसने उनमें से 17 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने ‘इंडिया’ गठबंधन में अपनी सहयोगी आम आदमी पार्टी (आप) को दो सीटें – भरूच और भावनगर – दी हैं। आप ने दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 2014 और 2019 के आम चुनावों में बीजेपी ने राज्य की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.