India News (इंडिया न्यूज), Andhra Pradesh Assembly Elections 2024: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही हरियाणा के एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया गया है।
बता दें कि बीजेपी आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की जनसेना पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ रही है। प्रदेश की कुल 175 सीटों में से टीडीपी 144 सीटों, जेनसेना पार्टी 21 सीटों और भाजपा 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करने वाली है। इसके अलावा हरियाणा में बीजेपी ने नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को करनाल सीट से उप-चुनाव के लिए उतारा है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इसी सीट से विधायक थे। उनके इस्तीफा देने के बाद से यह सीट खाली था।
सद्गुरु को अस्पताल से मिली छुट्टी, कुछ दिन पहले हुई थी ब्रेन सर्जरी
BJP releases its list of candidates for the Andhra Pradesh Assembly elections pic.twitter.com/3O0aAeswz9
— ANI (@ANI) March 27, 2024
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.