बेटे Akaay संग भारत लौटीं Anushka Sharma, पैप्स से बच्चों के बिना पिक्चर क्लिक करने का किया वादा । Anushka Sharma returns to India with son Akaay, promises to click pictures without children from paps- Indianews
होम / बेटे Akaay संग भारत लौटीं Anushka Sharma, पैप्स से बच्चों के बिना पिक्चर क्लिक करने का किया वादा -Indianews

बेटे Akaay संग भारत लौटीं Anushka Sharma, पैप्स से बच्चों के बिना पिक्चर क्लिक करने का किया वादा -Indianews

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : April 16, 2024, 2:45 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

बेटे Akaay संग भारत लौटीं Anushka Sharma, पैप्स से बच्चों के बिना पिक्चर क्लिक करने का किया वादा -Indianews

Anushka Sharma

India News (इंडिया न्यूज़), Virat Kohli and Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इस साल फरवरी में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया और इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर की। कयास लगाए जा रहे थे कि अनुष्का और विराट ने लंदन में अपने बेटे का स्वागत किया। जहां विराट आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं, वहीं अनुष्का कथित तौर पर भारत लौट आई हैं। ऐसी अफवाहें थीं कि कोहली और अनुष्का जनवरी में ब्रिटेन के लिए रवाना हो गए थे। दरअसल, जन्म के तुरंत बाद विराट कोहली को बेटी वामिका के साथ लंदन में देखा गया था।

अनुष्का शर्मा ने पैप्स से मिलने की कही बात

सोशल मीडिया इंफ्यूलैंसर ने इस खबर की पुष्टि करने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और बताया कि अनुष्का ने हवाई अड्डे पर पैप्स को बेबी अकाय (Akaay) की एक विशेष झलक दी है और कहा है कि जब उनके बच्चे आसपास नहीं होंगे तो वो निश्चित रूप से पैप्स के लिए पोज देंगी। इस पोस्ट में लिखा है, “अनुष्का शर्मा ने हवाई अड्डे पर पैप्स को बच्चे की एक विशेष झलक दी और जल्द ही मिलने का वादा किया। वो खुद को पोज देगी लेकिन तब नहीं जब बच्चे आसपास हों।”

Ranveer Singh की Don 3 की शूटिंग पर लगी रोक, एक और बड़ी एक्शन फिल्म में रूकावट आने पर एक्टर को लगा झटका -Indianews – India News

इसके आगे लिखा, “आपको याद होगा कि इससे पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पैप्स को अपने घर पर गेट-टुगेदर के लिए आमंत्रित किया था। उस बार रणबीर ने अपने फोन से राहा (Raha) के एंजेलिक चेहरे को दिखाया / भले ही उसने पापा को अपने दो बच्चों की तस्वीरें या वीडियो क्लिक करने की अनुमति नहीं दी, लेकिन उसने कहा कि जब बच्चे आसपास नहीं होंगे तो वह खुद की एक तस्वीर करेगी।”

गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इस तरह आरोपियों ने दिया था अंजाम, घर के बाहर तीन बार की थी रैकी -Indianews – India News

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अनुष्का और विराट ने अकाय के जन्म पर दी थी जानकारी

Salman Khan हाउस फायरिंग केस में लॉरेंस बिश्नोई के भाई का हाथ, 25 अप्रैल तक मिली हिरासत -Indianews – India News

अनुष्का और विराट ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “ढेर सारी खुशियों और प्यार से भरे दिलों के साथ, हमें सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेबी बॉय अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है।” बता दें कि अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2017 में विराट कोहली से शादी की थी। अभिनेत्री ने 2018 में अपनी फिल्म जीरो की रिलीज के बाद अभिनय से ब्रेक ले लिया। इसके बाद दंपति ने जनवरी 2021 में अपनी बेटी वामिका का स्वागत किया।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ad banner