संबंधित खबरें
पेस बैटरी के डूबते करियर को बचा गई ये टीम, इन 2 दिग्गजों की डूबती नैया को भी दिया सहारा
13 साल के उम्र में ही वैभव ने कर दिया कमाल, इस टीम ने लगाई करोड़ों की बोली
सरोजनी मार्केट के भाव में भी नहीं बिका भारतीय क्रिकेट का ‘शोएब अख्तर’, जब हुआ था डेब्यू तो उनकी रफ्तार की पूरी दुनिया हो गई थी कायल
मुंबई इंडियंस ने धोनी के इस खास खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल, बैंगलोर के कप्तान को ले उड़ी दिल्ली
IPL 2025 की मेगा नीलामी के बीच Amit Shah का बढ़ गया वंश, बेटे जय शाह ने दी ये बड़ी खुशखबरी
Rishabh Pant यूं ही नहीं बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें वो 2 वजहें जो बदल देंगी भारत का क्रिकेट!
India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, RR vs KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में टूर्नामेंट के 31वें मैच में आज (16 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने हैं। मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से दिए गए 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पारी के आखिरी गेंद पर 2 विकेट से जीत दर्ज की। राजस्थान की तरफ से जोश बटलर ने जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 107 रनों की पारी खेली।
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से दिए गए 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पारी के आखिरी गेंद पर 2 विकेट से जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स को तेज शुरुआत दिलाने के बाद दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (19 रन) पवेलियन लौट गए। जिसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज जोश बटलर ने एक छोर संभाले रखा। वहीं दूसरी तरफ से नियमित अंतराल पर विकेटों का पतन जारी रहा। परंतु बटलर के दमदार 107 रनों की बदौलत राजस्थान को जीत हासिल हुई। राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन- 12 रन, रियान पराग- 34 रन, ध्रुव जुरेल- 2 रन, रविचंद्रन, अश्विन- 8 रन, शिमरोन हेटमायर- 0 रन, रोवमैन पॉवेल- 26 रन, ट्रेंट बोल्ट- 0 रन बनाएं। वहीं केकेआर की ओर से हर्षित राणा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती 2-2 विकेट और वैभव अरोड़ा ने 1 विकेट चटकाए।
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकता की टीम ने 20 ओवर में 223 रन बनाई। कोलकता के लिए सुनील नरेन ने 109 रन की शानदार पारी खेली। वहीं अंगकृष रघुवंशी ने 30 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 20 रन की नाबाद पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आकड़ा नहीं छू सका।
कुलदीप और आवेश ने झटके 2-2 विकेट
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप सेन और आवेश खान ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट चटकाए।
09:07 PM, 16-APR-2024
कोलकाता को पांचवां झटका ट्रेंट बोल्ट ने दिया। उन्होंने सुनील नरेन को शिकार बनाया। वह शतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इस दौरान नरेन ने 56 गेंदों का सामना किया और 109 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और छह छक्के निकले।
08:59 PM, 16-APR-2024
08:55 PM, 16-APR-2024
सुनील नरेन ने 49 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। यह उनके टी20 करियर का भी पहला शतक है। 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर 184/3 है।
08:37 PM, 16-APR-2024
कोलकाता को तीसरा झटका युजवेंद्र चहल ने दिया। उन्होंने श्रेयस अय्यर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह सिर्फ 11 रन बना सके। कप्तान इस मैच में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे। अपनी छोटी पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आंद्रे रसेल उतरे हैं। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 133/3 है।
08:25 PM, 16-APR-2024
कोलकाता को दूसरा झटका कुलदीप सेन ने दिया। उन्होंने अंगकृष रघुवंशी को 106 रन के स्कोर पर आउट किया। युवा बल्लेबाज ने सुनील नरेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी निभाई।
07:46 PM, 16-APR-2024
21 रन के स्कोर पर कोलकता का पहला विकेट गिरा। आवेश खान ने फिल सॉल्ट को कॉटन बोल्ड कर दिया। फिल सॉल्ट 10 रन बनाकर आउट हो गए।
07:10 PM, 16-APR-2024
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट सब: जोस बटलर, कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, नांद्रे बर्गर।
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा। इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा।
07:03 PM, 16-APR-2024
राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.