संबंधित खबरें
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2 चीजें, जमी गंदगी को तुरंत पिघलाकर करेगा बाहर
चेहरा खराब कर देते हैं किडनी फेलियर के ये 4 भयंकर लक्षण, समय से पहले करवा लें जांच वरना झेलनी पड़ सकती है बड़ी परेशानी
शौक के लिए नहीं बल्कि शरीर के लिए खाएं चांदी की थाली में खाना, मिलेंगे ये 4 तरह के गजब के फायदें, जिसे सुन आप भी रह जाएंगे हैरान
फैटी लिवर में दवा को भी फेल करते हैं ये 4 जूस, आज से ही खाली पेट पीना कर दें शुरू, जड़ से निपट जाएंगी सारी बीमारियां!
3 चीज़े अंदर से सड़ा रही हैं आपकी किडनी, गुर्दे फेल होने से पहले सुधार लें ये आदत!
खूनी बवासीर ने रूला दिया है आपको, तो इन 4 आयुर्वेदिक तरीको से तुरंत मिलेगी राहत, कमजोरी और थकान को उम्र भर के लिए कर देगी दूर!
How to Reduce the Risk of Cancer : महामारी के बाद से लोगों के लाइफस्टाइल में बड़ा परिवर्तन आया है, जिसका असर उनकी सेहत पर भी देखने को मिल रहा है। वर्क फ्रॉम होम, लॉन्ग वर्किंग आवर्स, काफी देर तक एक ही पॉजिशन में बैठे रहना, स्क्रीन पर ज्यादा देर तक समय देना। इन सबके चलते हमारी फिजिकल एक्टिविटी कम हो गई है। हम चलना फिरना, घूमना भूल गए हैं। या फिर यूं कहें कि काफी देर तक काम करने के बाद देह में वो ताकत नहीं रहती कि थोड़ा घूमने जाया जाए, एक लंबी वॉक ली जाए या कुछ एक्सरसाइज की जाए।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारी ये शारीरिक निष्क्रियता हमारे शरीर पर कई तरह के बुरे परिणाम डाल रही है। जबकि फिजिकली एक्टिव रहने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। अमेरिका में हुई एक स्टडी में सामने आया है क रोजाना कम से कम 45 मिनट (सप्ताह में 300 मिनट) की एक्सरसाइज से कैंसर का खतरा कम हो जाता है। इस स्टडी को मेडिसिन एंड साइंज इन स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज जर्नल में प्रकाशित किया गया है।
कैंसर भारत सहित दुनियाभर में मौत का एक बड़ा कारण है। फिजिकल एक्टिविटी कम होना, एक्सरसाइज और कैंसर पर अमेरिका में की गई इस स्टडी में सामने आया है कि यदि लोग रोजाना कम से कम 45 मिनट पैदल चलें तो अकेले अमेरिका में ही हर साल कैंसर के 46,000 मामलों को रोका जा सकता है।
रिसर्चर्स ने इस स्टडी के लिए अमेरिका के सभी राज्यों के 6 लाख लोगों में कैंसर की आशंका और उनकी फिजिकल एक्टिविटी की आदतों का विश्लेषण किया। इस स्टडी में महिला और पुरुषों दोनों को शामिल किया गया। स्टडी में में आया है कि अमेरिका में कैंसर के 3 प्रतिशत मामले सीधे तौर पर शारीरिक निष्क्रियता से जुड़े होते हैं।
एक्सपर्ट का कहना है कि कैंसर के खतरे को रोकने में एक्सरसाइज अहम भूमिका निभाती हैं। यह भले ही नई स्टडी हो, लेकिन इससे पहले भी यह बात सामने आ चुकी है कि फिजिकल एक्टिविटी कैंसर के खतरे को कम करने का काम करती है। फिजिकल एक्टिविटी मूल रूप से हमारे इम्यून सिस्टम को बेहतर करती हैं। हमारे शरीर में ट्यूमर निगरानी प्रणाली होती है। जब भी शरीर में कोई कैंसर विकसित होता है तो यह ट्यूमर निगरानी प्रणाली की विफलता के कारण ही होता है। (How to Reduce the Risk of Cancer)
एक्सरसाइज हमारे इम्यून स्टेटस में सुधार से जुड़ा है और ये ब्रेस्ट, कोलन और गट कैंसर से जुड़ा है। एक्सरसाइज से हमारे शरीर में खाने के आंत के माध्यम से चलने में सुधार आता है। इस तरह यदि कोई व्यक्ति फिजिकली ज्यादा एक्टिव है, तो उसके शरीर का पूरा सिस्टम अच्छी तरह से काम करता है और कैंसर की आशंका कम होती है। आज के बिजी रूटीन में एक्सरसाइज बहुत मददगार साबित हो सकती है। अगर ये कहा जाए कि इससे कैंसर के मामले एक या दो पर्सेंट कम हो सकते हैं तो यह भी एक बड़ा अंक है। (How to Reduce the Risk of Cancer)
कैंसर से हमारा इम्यून सिस्टम ही लड़ता है। ये ही कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है। हमारे इम्यून सिस्टम को एक्सरसाइज से मजबूती मिलती है। इस तरह एक्सरसाइज सीधे तौर पर कैंसर को रोकने का काम करती है। (How to Reduce the Risk of Cancer)
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस व्यवस्था या चिकित्सकीय सलाह शुरू करने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
Read More : How to Relieve Itchy Skin त्वचा की खुजली को न करें नजरअंदाज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.