संबंधित खबरें
तेज चलने वालों को लेकर एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलसा, जान लें फायदे और नुकसान
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी
सड़ते लीवर में जान डाल देगी ये देशी ड्रिंक, जड़ से नोंच फेकेगी सारी गंदगी, अनगिनत फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में इस एक काली चीज से लोहा-लाट हो जाता है शरीर, लोहे की तरह बजने लगेंगी हड्डियां
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
जिन बच्चों को जन्म से डिस्प्रेक्सिया होता है उनका विकास अन्य बच्चों की तुलना कुछ धीमा होता है। उन्हें संतुलन और समन्वय में भी परेशानी होती है। जैसे-जैसे बच्चे किशोरावस्था और अल्ट होते हैं डिस्प्रेक्सिया के लक्षणों की वजह से उन्हें सीखने में कठिनाइयां आती हैं।
डिस्प्रेक्सिया एक सामान्य न्यूरोलॉजिकल या ब्रेन आधारित डिस्आर्डर है, जो मूवमेंट और कोर्डिनेशन को प्रभावित करता है। जिन लोगों को डिस्प्रेक्सिया है, उनके लिए हर वो काम जिसमें कोर्डिनेशन की जरूरत हो, वह चुनौतीपूर्ण है। जैसे कि खेल खेलना या कार चलाना सीखना। यह किसी के इंटेलिजेंस का इफेक्ट नहीं करता है लेकिन उनके फाइन मोटर स्किल को प्रभावित कर सकता है। इसमें लिखना या छोटी वस्तुओं का यूज करना शामिल हो सकता है।
डिस्प्रेक्सिया और विकासात्मक समन्वय विकार को कभी-कभी एक ही माना जाता है। हालांकि कुछ डॉक्टर इन दोनों स्थितियों को अलग-अलग मानते हैं, लेकिन औपचारिक परिभाषा की कमी के कारण, इन्हें एक जैसी समस्या ही माना जाता है।
जिन बच्चों को जन्म से डिस्प्रेक्सिया होता है, उनका विकास अन्य बच्चों की तुलना कुछ धीमा होता है। उन्हें संतुलन और समन्वय में भी परेशानी होती है। जैसे-जैसे बच्चे किशोरावस्था और अल्ट होते हैं, डिस्प्रेक्सिया के लक्षणों की वजह से उन्हें सीखने में कठिनाइयां आती हैं। जिसका असर उनके आत्मसम्मान पर भी पड़ता है।
डिस्प्रेक्सिया का इस वक्त कोई इलाज नहीं है, इसलिए यह एक आजीवन स्थिति है। हालांकि, इसके लिए कई तरह की थैरपीज उपलब्ध हैं, जिससे उस समस्या को मैनेज करना आसान हो जाता है।
अगर आपके नवजात बच्चे को डिस्प्रेक्सिया है, तो आप विकास में देर की कुछ चीजें नोटिस करेंगे जैसे सिर उठाने, करवट लेने और बैठने में दूसरे बच्चों की तुलना में उन्हें वक्त लग सकता है।
– असामान्य शरीर की स्थिति
– ज्यादा चिड़चिड़ापन
– तेज आवाज के प्रति संवेदनशीलता
– भोजन और नींद की समस्या
– हाथ और पैर की ज्यादा मूवमेंट
– घुटने के बल चलने में देर
– चलने में देर
– पौटी ट्रेनिंग
– खुद से खाना खाना
– खुद से कपड़े पहन लेना
डिस्प्रेक्सिया शारीरिक गतिविधियों को मुश्किल बनाता है। जैसे कोई बच्चा अपनी स्कूल की किताबों को लेकर लिविंग रूम में दूसरे कमरे तक जाना चाहता है, लेकिन वो वहां तक बिना लड़खड़ाए, किसी चीज से टकराए या किताबों को गिराए नहीं पहुंच सकता।
बच्चों में डिस्प्रेक्सिया का जोखिम कब बढ़ जाता है
महिलाओं की तुलना में पुरुषों में डिस्प्रेक्सिया अधिक आम है। यह जेनेटिक भी होता है।
– समय से पहले जन्म
– जन्म के वक्त, शिशु के वजन मे कमी होना
– गर्भावस्था के दौरान मातृ दवा या शराब का उपयोग
– परिवार में विकासात्मक समन्वय विकारों का इतिहास
कुछ बच्चों में उम्र बढ़ने के साथ इसके लक्षण भी चले जाते हैं। हालांकि ज्यादातर बच्चों के लिए ऐसा नहीं है। डिस्प्रेक्सिया का कोई इलाज नहीं है। हालांकि, सही थेरेपी के साथ, डिस्प्रेक्सिया से जूझ रहे लोग लक्षणों का प्रबंधन करना और अपनी क्षमताओं में सुधार करना सीख सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.