संबंधित खबरें
फडणवीस और शिंदे में से कौन बनेगा महाराष्ट्र का सीएम…कल होगा फैसला, इस फॉर्मूले से बन सकती है बात
इस स्पा सेंटर में दिन के बजाए रात में आते थे ज्यादा कस्टमर…पुलिस ने जब मारा छापा तो उड़ गए सभी के होश, जाने क्या है मामला
पति-पत्नी के साथ सोती थी ननद, 4 साल बाद सामने आया ऐसा काला सच, सुनते ही टूट गए महिला के अरमान
महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टियों को लगा एक और झटका, अब विधानसभा में नहीं मिलेगा यह अहम पद, जानें क्या हैं कारण?
कार में था परिवार और सड़क पर गुस्साई भीड़ से मार खा रहा था पुलिसकर्मी… जाने क्या है मामला, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
जीत के बाद भी झारखंड में हारी कांग्रेस! हेमंत सोरेन ने दिया ऐसा तगड़ा झटका, अब राहुल गांधी हो गए चारों खाने चित?
India News(इंडिया न्यूज), Kerala Hospital: केरल के कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल से अनियमितता की एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चार साल की एक बच्ची गंभीर चिकित्सकीय लापरवाही का शिकार हो गई। लड़की के परिवार वालों के मुताबिक, उसके एक हाथ में छह उंगलियां थीं। परिजन उसे अतिरिक्त उंगली निकलवाने के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उनकी जीभ का ऑपरेशन कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की के एक रिश्तेदार ने कहा, “हमें बताया गया कि लड़की की छह उंगलियों में से एक को छोटी सी सर्जरी के जरिए हटाया जा सकता है इसलिए हम सहमत हो गए। कुछ देर बाद जब लड़की को वापस लाया गया तो हम देखकर हैरान रह गए।” कि बच्ची के मुंह पर प्लास्टर लगा हुआ था। हमें नहीं पता था कि क्या हुआ। जब हमने उसके हाथ को देखा तो पाया कि छठी उंगली अभी भी वहीं थी।”
मामले को लेकर रिश्तेदार ने कहा कि, “हमने नर्स को इस बारे में बताया और जब उसने यह सुना तो वह मुस्कुराने लगी। हमें बताया गया कि उसकी जीभ में भी समस्या थी और उसे ठीक कर दिया गया। जल्द ही डॉक्टर आए और गलती के लिए माफी मांगी और कहा कि छठी उंगली हटा दी जाएगी और फिर वे लड़की को ले गए।
यह खबर सामने आने के बाद संबंधित अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब यह अस्पताल पहले से ही सुर्खियों में है। दरअसल, 30 साल की महिला हर्षिना लंबे समय से इस शिकायत को लेकर प्रदर्शन कर रही थी कि डॉक्टरों ने उसके सी-सेक्शन के बाद उसके पेट में कैंची छोड़ दी थी। यह शिकायत सच निकली और दोषी स्टाफ सदस्यों की पहचान कर ली गई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.