India News (इंडिया न्यूज़), Charan Sparsh: भारतीय संस्कृति में किसी बड़े के पैर छूने को काफी अच्छा माना जाता है। पैर छूने से आप सामने वाले इंसान को सम्मान देते हैं। इसके साथ ही अपने विनम्रता की भाव को झलकते हैं। बता दे की चरण स्पर्श करने से लेकर कई ऐसी चीज भी जुड़ी है जो हमें पता होनी चाहिए। हिंदू धर्म में पैर छूने का महत्व काफी महत्वपूर्ण होता है, इसमें मां और गुरु के चरण स्पर्श करना आस्था और श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है, लेकिन हिंदू धर्म के अनुसार ऐसे 7 लोग है जिनको अपने पैर नहीं छूने देने चाहिए इससे दरिद्रता बढ़ती है।
हिंदू धर्म के अंदर मानता है कि शमशान घाट से लौटते हुए व्यक्ति को अपने पैर छूने नहीं देने चाहिए। भले ही पैर छूने वाला व्यक्ति आपसे छोटा हो, ऐसे करने से आप खुद का नुकसान करेंगे। शास्त्र के अनुसार अंतिम संस्कार से लौटने वाले व्यक्ति को पैर छुने देने को शुभ नहीं माना जाता है।
कान्स 2024 में अपने आउटफिट पर ट्रोल होने पर Aishwarya Rai ने दिया जवाब, कही ये बात -Indianews
हिंदू मान्यताओं के अनुसार कुंवारी कन्या भी पैर नहीं छू सकती। अगर कुंवारी लड़की आपके पैर छूती है। तो उसे पहले ही रोक दे, अगर कोई कुंवारी कन्या आपके पैर छोए तो इससे आप आपके भाग्य में परेशानी आती है। Charan Sparsh
मंदिर में देवी देवता निवास करते हैं। ऐसे में यदि आप मंदिर में देवी देवताओं को छोड़ किसी और के पैर छुते हैं तो यह देवी देवताओं का निरादर होता है। इसलिए अगर मंदिर में आपका कोई बड़ा मिले तो हाथ जोड़ उसे प्रणाम करें और पैर ना छुए।
यदि आपके सामने कोई व्यक्ति पूजा कर रहा है तो वह देवी देवताओं से जुड़ा हुआ है। ऐसे समय में उसे इंसान के पैर ना छुए हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है की पूजा करते समय व्यक्ति का पैर छूना सफल परिणाम नहीं देता।
Katrina Kaif ने की Chandu Champion की तारीफ, ट्रेलर देख कही ये बात -Indianews
मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि सोते हुए व्यक्ति के चरण स्पर्श नहीं करना चाहिए क्योंकि लेटे हुए व्यक्ति के पैर सिर्फ उसकी मृत्यु की समय छुए जाते हैं।
हिंदू मान्यताओं के अनुसार भांजा भांजी को भी पैर छूने नहीं देने चाहिए कहा जाता है कि भांजा भांजी अपने मामा मामी के पैर छूते है तो वह पाप के भागी बनाते हैं।
घर की बेटी देवी स्वरूप होती है इसलिए मान्यताओं के अनुसार बेटियों और कन्याओं को पैर नहीं छूने देने चाहिए।
विदेश ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की हुई रफ लैंडिंग
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.