India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने हैं। मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। वहीं कोलकता नाइट राइडर्स ने 10.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। दो विकेट खो कर केकेआर ने 114 रन बड़े आराम से बना कप पर कब्जा कर लिया।
कोलकाता को पहला झटका सुनील नरेन के रूप में लगा। उन्हें पैट कमिंस ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच कराया। वह दो गेंदों में सिर्फ छह रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए वेंकटेश अय्यर उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज क्रीज पर मौजूद हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 18.3 ओवर में 10 विकेट पर सिर्फ 113 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2013 में मुंबई ने चेन्नई को 149 रनों का लक्ष्य थमाया था जिसके जवाब में चेन्नई 125 रन ही बना सकी थी।
हैदराबाद को नौंवा झटका जयदेव उनदाकट के रूप में लगा। उन्हें सुनील नरेन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह चार रन बना सके। 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए कमिंस मौजूद हैं।
हैदराबाद को आठवां झटका हर्षित राणा ने दिया। उन्होंने हेनरिक क्लासेन को 90 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। वह सिर्फ 16 रन बना सके। 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जयदेव उनादकट उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए पैट कमिंस क्रीज पर मौजूद हैं। 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 90/8 है।
आंद्रे रसेल ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे अब्दुल समद को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को सातवां झटका दिया। समद चार गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर कप्तान पैट कमिंस उतरे हैं।
हैदराबाद को पांचवां झटका आंद्रे रसल ने दिया। उन्होंने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर एडन मार्करम को आउट किया। वह तीन चौकों की मदद से 20 रन बना सके। सातवें नंबर पर अब बल्लेबाजी के लिए शाहबाज अहमद उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए हेनरिक क्लासेन (12) क्रीज पर मौजूद हैं। 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 70/5 है।
हैदराबाद को चौथा झटका नितीश कुमार रेड्डी के रूप में लगा। उन्हें हर्षित राणा ने रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों 47 रनों के स्कोर पर आउट किया। वह सिर्फ 13 रन बना सके। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हेनरिक क्लासेन उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए एडन मार्करम (18) क्रीज पर मौजूद हैं। आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर 51/4 है।
07:58PM, 26-MAY-2024
सनराइजर्स की टीम को 21 के स्कोर पर पांचवें ओवर में तीसरा झटका लगा। मिचेल स्टार्क ने राहुल त्रिपाठी को रमनदीप सिंह के हाथों कैच कराया। वह नौ रन बना सके।
हैदराबाद का दूसरा विकेट छह रन के स्कोर पर गिरा। वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड को दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
हैदराबाद को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा है। मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को पांचवीं गेंद पर बोल्ड किया। वह सिर्फ दो रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अब राहुल त्रिपाठी उतरे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट सब : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड।
सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्ररम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।
हैदराबाद ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि इस मैच में अब्दुल समद की जगह शाहबाज अहमद को मौका दिया गया है। वहीं, कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि उनकी टीम बिना किसी बदलाव के इस मैच में उतरी है।
वो घड़ी आ गई है जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें चेपॉक पहुंच चुकी हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.