संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज),Husband wife dna test: हमारे बीच कई रिश्ते जुड़े होते हैं। लेकिन पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है। हालांकि, इस रिश्ते की नींव पूरी तरह से भरोसे पर टिकी होती है। अगर यहां आपका भरोसा टूटा तो आपका रिश्ता पूरी तरह से बिखर सकता है। इसके कई उदाहरण आपने आज तक देखे होंगे। इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक कहानी चर्चा में आ गई है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी से सिर्फ इसलिए रिश्ता तोड़ दिया क्योंकि उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया था।
इस कहानी को शेयर करते हुए शख्स ने रेडिट पर लिखा, ‘मेरी शादी को 18 साल से ज्यादा हो चुके हैं और मैं अपनी पत्नी को करीब बीस साल से जानता हूं। हमारे दो जुड़वा बच्चे भी हैं और मैं अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता हूं। हालांकि, इस प्यार को परखने के लिए जब मैंने अपने बच्चों का डीएनए टेस्ट करवाया तो मैं बेहद हैरान रह गया क्योंकि इसकी रिपोर्ट में जो बात सामने आई उसने मेरे पैरों तले जमीन खिसका दी। 18 साल का रिश्ता एक रिपोर्ट से खत्म हो गया दरअसल, रिपोर्ट में जो बात सामने आई उसके मुताबिक, मैं अपने बच्चों का असली पिता नहीं हूं बल्कि उनका पिता कोई और है। यह सच्चाई जानने के बाद मैं काफी हैरान रह गया। मैंने अपनी पत्नी से कई दिनों तक दूरी बनाए रखी और एक दिन मैंने इस बारे में पूछा भी तो उसने सामने से कहा कि हां, ये सच है कि ये बच्चे तुम्हारे नहीं हैं।
शादी के कुछ समय बाद जब हम अलग हुए तो मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शिफ्ट हो गई और उसी दौरान मैं प्रेग्नेंट हो गई। हालांकि, जब हमने फिर से पैचअप किया तो मैंने ये बात तुमसे छिपाई। पति ने रेडिट पर आगे लिखा कि ये बात जानने के बाद मैंने अपने रिश्ते को पूरी तरह से खत्म कर लिया। इंटरनेट की दुनिया में आते ही ये कहानी वायरल हो गई। जिसके बाद लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। एक यूजर ने लिखा, ‘पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है जो विश्वास की नींव पर टिका होता है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘जिंदगी का सारा सच सामने न आए तो ही अच्छा है।’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.