संबंधित खबरें
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
India News (इंडिया न्यूज), Iqra Hasan: प्रदेश की अहम सीट कैराना से सांसद चुनी गईं इकरा हसन प्रोफेसर बनना चाहती थीं, लेकिन पारिवारिक हालात उन्हें लंदन से भारत ले आए। इकरा जब राजनीति में आईं तो उन्होंने यहां भी अपनी अनूठी छाप छोड़ी। उन्होंने अपने भाई का चुनाव सफलतापूर्वक मैनेज किया और खुद का चुनाव भी सही तरीके से लड़ा और जोरदार जीत दर्ज की। भले ही प्रोफेसर का सपना अधूरा है, लेकिन अब वह विकास, महिलाओं, शिक्षा और गरीबों के लिए काम करना चाहती हैं।
बता दें कि, करीब 6 साल पहले इकरा हसन पढ़ाई करने लंदन गई थीं। साल 2022 में वह PHD कर रही थीं, तभी इकरा की मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन और भाई विधायक नाहिद हसन पर केस दर्ज होने के कारण वह पढ़ाई बीच में ही छोड़कर वापस आ गईं। इसके बाद पुलिस ने चुनाव से पहले उनके भाई को जेल भेज दिया। इकरा ने पहली बार नाहिद हसन को विधानसभा 2022 में जिताने के लिए अभियान चलाया। वह लोगों के बीच गईं और उनके भाई को जीत मिली। इकरा हसन का कहना है कि वह पहले कभी राजनीति में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन जब उन्हें लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिला तो उन्होंने राजनीति में कदम रखा। उन्होंने कहा कि वह पिछले दो साल से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही थीं। यही वजह है कि इकरा ने भारी अंतर से जीत दर्ज की।
इकरा ने कहा कि वह क्षेत्र में बेहतर शिक्षा के लिए काम करेंगी, ताकि यहां के छात्रों को कैराना लोकसभा क्षेत्र में रहते हुए पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए डिग्री और इंटर कॉलेज बनवाने का प्रयास किया जाएगा। डेढ़ साल पहले अखिलेश ने दिया था आश्वासन इकरा चौधरी के मुताबिक, जयंत चौधरी ने उन्हें कैराना लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने के लिए अखिलेश को उनका नाम सुझाया था। इकरा का कहना है कि अखिलेश यादव ने डेढ़ साल पहले उन्हें टिकट देने का आश्वासन दिया था। इकरा ने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा जताया था, वह सफल रहा। इससे साफ है कि इकरा अखिलेश का ही साथ देंगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.