India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच बात होनी तो चाहिए थी मैचों की, खिलाड़ियों के प्रदर्शन की, जीत हार की, लेकिन हो रही है पिच की। खास तौर पर न्यूयॉर्क की पिच की, जिसने पिछले कुछ वक्त से तूल पकड़ा हुआ है। ये इतनी खराब पिच है कि रन तो नहीं ही बन रहे हैं, खिलाड़ियों पर भी खतरा मंडरा रहा है कि कहीं कोई चोटिल न हो जाए। इसी बढ़ते खतरे को देखकर ये सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या पिच में कोई बदलाव किए जा सकते है, तो चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच इस वक्त चर्चा में है। अभी तक यहां पर दो ही मैच खेले गए हैं, लेकिन इतने में ही खिलाड़ी परेशान से नजर आ रहे हैं। भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए और उन्हें बीच मैच में मैदान छोड़कर जाना पड़ा। वहीं ऋषभ पंत के ही बॉल लगी, हालांकि वे मैदान छोड़कर नहीं गए। यहां की पिच में अनईवन बाउंस है, यानी कोई बॉल काफी नीचे रहती है और कोई अप्रत्याशित तरीके से उछल जाती है। इससे बल्लेबाज पिच के मिजाज को ही नहीं समझ पाता है। इस पिच पर खेलने से खिलाड़ियों के लिए खतरे बढ़ते नजर आ रहे हैं।
खिलाड़ियों के लिए बढ़ रही परेशानी
इतना ही नहीं, यहां पर किसी भी टीम और बल्लेबाज के लिए रन बनाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंकाई टीम यहां पर केवल 77 रन ही बना सकी थी। इसके बाद जब भारत और आयरलैंड का मैच हुआ तो उसमें आयरलैंड ने केवल 96 रन ही बनाए। इसके बाद ये पिच जांच के दायरे में आ गई है। इस बीच बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने अपने बल्लेबाजों की सुरक्षा और असामान्य उछाल के साथ ही पिच की दोतरफा प्रकृति पर नाखुशी जाहिर की है।