संबंधित खबरें
IPL Mega Auction: इन 12 मार्की प्लेयर्स पर खर्च हुए 180.50 करोड़ रुपए, ऋषभ पंत पर छप्पर फाड़कर हुई पैसों की बारिश
KKR ने श्रेयस को छोड़कर वेंकटेश पर लगाया बड़ा दांव, जमकर हुई पैसों की बारिश, आखिर क्यों मिली इतनी रकम?
आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान डाउन हुआ ये स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, यूजर कर रहे जमकर ट्रोल
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर पर भी जमकर बरसे पैसे, अर्शदीप पर पंजाब ने लगाया बड़ा दांव
कोहली के शानदार शतक और यशस्वी के 161 रनों की बदौलत भारत ने बनाए 487 रन, कर दी पारी घोषित
IPL Auction 2025 : श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल के अलावा इन स्टार भारतीय खिलाड़ियों पर भी रहेगी सबकी नजरें, जाने और कौन प्लेयर हैं इस लिस्ट में शामिल
India News (इंडिया न्यूज), Amol Kale Death: भारत ने रविवार (9 जून) को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को टी20 विश्व कप के मैच में 6 रन से रौंद दिया। जिसके बाद पूरा देश जश्न में डूबा था। तभी क्रिकेट जगत के लिए बेहद दुखद खबर सामने आई है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का न्यूयॉर्क में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। अमोल भारत-पाकिस्तान मैच देखने न्यूयॉर्क पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ MCA सचिव अजिंक्य नायक और एपेक्स काउंसिल के सदस्य सूरज समत भी थे। अमोल काले महज 47 साल की उम्र में क्रिकेट जगत को दुखी छोड़कर चले गए हैं। वहीं अमोल मूल रूप से नागपुर के रहने वाले थे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके काफी करीबी संबंध थे।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने एक्स पर ट्वीट कर दुख जाहिर की। एमसीए ने लिखा कि हम अपने अध्यक्ष श्री अमोल काले के अप्रत्याशित निधन से बहुत दुखी हैं।एपेक्स काउंसिल, सदस्य क्लब, स्टाफ और हमारे पूरे एमसीए परिवार की ओर से, हम उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और प्रयासों को हमारे दिलों में हमेशा याद रखा जाएगा। दरअसल अमोल काले को साल 2022 में MCA का अध्यक्ष चुना गया था। उनकी अध्यक्षता में वानखेड़े स्टेडियम ने 2023 वनडे क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच की सफलतापूर्वक मेजबानी की थी। उनके रहते भी मुंबई की टीम ने घरेलू क्रिकेट में काफी सफलता हासिल की। हाल ही में मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2023-2024 सीजन के फाइनल में विदर्भ को 169 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
We are deeply saddened by the unexpected loss of our President, Shri. Amol Kale.
On behalf of Apex Council, Member Clubs, Staff & our entire MCA family, we offer our deepest condolences to his family. His visionary leadership & efforts will be remembered in our hearts forever. pic.twitter.com/AaOn1uYXnR
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) June 10, 2024
बता दें कि अमोल के रहते MCA ने घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी दोगुनी करने का फैसला किया था। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की एक प्रतिमा भी बनवाई है। अमोल काले अक्सर लाल गेंद वाले क्रिकेट को बढ़ावा देने की बात करते थे। उन्होंने रणजी चैंपियन बनने पर मुंबई की टीम को 5 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी थी। वैसे तो अमोल मूल रूप से नागपुर के रहने वाले हैं, लेकिन करीब एक दशक पहले वे मुंबई आ गए थे। वे आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी देवस्थान ट्रस्ट के सदस्य भी थे। इसके अलावा उन्होंने नवी मुंबई में भगवान श्री वेंकटेश्वर मंदिर के लिए जमीन उपलब्ध कराने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.