संबंधित खबरें
महाभारत में जब श्री कृष्ण के शंख से हील गया था पूरा ब्रम्हांड! वो राक्ष्स जिसके वजह से यमलोक में मच गया था हड़कंप, जानें क्या है उस शंख का नाम?
इन 3 राशि के जातकों को आज मिलने जा रहा है बुधादित्य योग का बड़ा मुनाफा, होगा इतना लाभ जिससे आप भी होंगे अंजान!
दुश्मनी के बावजूद भी क्यों पांडवों ने कर्ण के बेटे को सौंप दिया था इन्द्रप्रस्थ का राजपाठ? कौन था कर्ण का वो एक बेटा जो रह गया था जीवित?
कलियुग की स्त्रियों को लेकर श्रीकृष्ण की अर्जुन से कही ये 3 बातें आज हो रही है पत्थर की लकीर की तरह सच, जानें सबकुछ
पर्स में ये एक चीज रखते ही खींची आती है मां लक्ष्मी…पैसों के साथ-साथ जीवन में भी भर देती है सुख-समृद्धि
2025 में राहु-केतु करेंगे इन 3 राशियों का बंटा धार, राजा से फ़कीर बनाने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर, जानें नाम
India News (इंडिया न्यूज), Ramayan: रामायण की कथा में यह बताया गया है कि रावण के अत्याचार से सभी परेशान थे और उसे पूरा संसार डरता था। लेकिन ऐसे तीन योद्धा थे जो रावण का वध कर सकते थे। जिनमें से एक का नाम हम जानते हैं वह श्री राम का है लेकिन आखिर वह कौन सी दो योद्धा थे जिनके पास इतनी शक्ति थी जो रावण को खत्म कर सके।
बता दे कि भगवान राम के अलावा केवल दो ऐसे योद्धा थे जो रावण को मृत्यु तक पहुंचा सकते थे। रावण इतना शक्तिशाली था कि उसको मारना स्वयं भगवान की बस की बात भी नहीं थी। ऐसे में विष्णु भगवान को अपना एक अवतार सिर्फ रावण की हत्या के लिए लेना पड़ा। कथाओं में कहा जाता है कि भगवान राम के अलावा हनुमान और बालि ऐसे दो योद्धा थे जो रावण का वध कर सकते थे। Ramayan
Marriage Tips: शादी से पहले लड़की से जरूर पूछे ये सवाल, आसान होगी जिंदगी
हनुमान जी के पास इतनी शक्ति थी कि वह रावण का वध करने के लिए योग्य थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वह प्रभु राम के सेवक थे और वह चाहते थे कि प्रभु राम द्वारा ही रावण को मृत्यु के घाट पहुंचा जाए।
इस तरह से चढ़ाएं Surya Dev को जल, नियमों का करें पालन
दूसरे नंबर पर बालि का नाम आता है क्योंकि बालि को ब्रह्मा जी से वरदान मिला था कि वह जिस भी युद्ध करेंगे उसकी आधी शक्ति उनके अंदर आ जाएगी। ऐसे में बालि भी एक ऐसे योद्धा थे। जो रावण का वध करने के लिए योग्य थे। एक बार की बात बताएं तो रावण बालि से युद्ध करने के लिए पहुंचा था लेकिन उसे दौरान बालि पूजा कर रहे थे और रावण बार-बार उन्हें परेशान कर उन्हें युद्ध के लिए ललकार रहा था।
लेकिन जब रावण अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो बालि ने रावण को अपनी बाजू में दबाकर कर समुद्र की 4 परिक्रमा कर दी। बालि के पास इतनी शक्ति थी और इतनी गति थी कि वह हर रोज सुबह-सुबह चारों समुद्र की परिक्रमा किया करते थे। वही रावण की छुटने की कहानी के बारे में बताएं तो चारों समुद्र की परिक्रमा करने के बाद जैसे ही बालि ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया तो उसे दौरान रावण उनकी पकड़ से बाहर निकाल कर भाग गया, बालि चाहता तो रावण का वध कर सकता था।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.