संबंधित खबरें
24 साल की लड़की ने महीनों तक छुपकर चलाईं दो शादियाँ, पकड़ी गई तो कही ऐसी बात, सिर पकड़ कर रोया पहला पति
देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह का आमंत्रण पत्र आया सामने, जाने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शिंदे को क्या बोले
पहले जानलेवा हवा फिर मिली सजा, हमले के बाद सुखबीर सिंह बादल को क्यों धोने पड़े मंदिर में बर्तन?
दिवारों पर पोस्टर लगाने से लेकर, राज्य का सीएम बनने तक, कुछ ऐसा रहा है देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक सफर
'मुख्यमंत्री जी' से पंगा लेने वाले IPS अधिकारी पर गिजी गाज, जेल भेजने वाला अफसर पीट रहा माथा, परिवार को भी झेलना पड़ेगा
महाराष्ट्र का CM तय! लेकिन नंबर 2 की लड़ाई में घमासान जारी, कौन मरेगा बाजी?
India News(इंडिया न्यूज), Shashi Tharoor: भारत के वर्ल्ड कप की खुशी हर तरफ मनाई जा रही है और सोशल मीडिया पर अभी तक इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि कल के मुकाबले में भारत को जिम्बाब्वे से मिली हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच शशि थरूर का बयान आया है जिसमें वो कल के मुकाबले में मिली हार का विरोध कर रहे हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
क्या होते है Burnout के लक्षण? अगर ऑफिस में आप भी अनुभव करें ये चीजें तो हो जाएं सावधान
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, कि मुंबई में भारत की टी20 विश्व कप जीत का जश्न अभी थमा नहीं है, इस बीच हम हरारे में हैं, एक छोटी सी टीम जिम्बाब्वे से हार रहे हैं। बीसीसीआई को हर चीज को इतने हल्के में लेने की यही सजा मिलनी चाहिए थी। थरूर ने आगे लिखा, चाहे 4 जून हो या 6 जुलाई, अहंकार कम हो गया है। अच्छा खेला, जिम्बाब्वे।
अगर किसी टीम को भारत कहा जाता है तो उसे लेबल के योग्य होना चाहिए। यह भारत ए का सर्वश्रेष्ठ था। अगर संजू, जायसवाल, चहल, दुबे, स्काई, पंत, हार्दिक, कुलदीप, सिराज, बुमराह और अर्शदीप इस हफ्ते उपलब्ध नहीं होते, तो दौरा स्थगित कर देना चाहिए था। इन मैचों को दिए गए अंतरराष्ट्रीय दर्जे को सही ठहराने के लिए कम से कम आधे खिलाड़ी वहां होने चाहिए थे। मेरा यही मतलब है।
उन्होंने आगे लिखा कि मेरी निराशा इसलिए नहीं है कि हम हार गए, बल्कि इसलिए है कि हमने पर्याप्त आत्म-सम्मान नहीं दिखाया। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे ने हरारे में भारत को 13 रनों से हरा दिया। इस मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। बता दें कि साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की यह पहली हार थी। इससे पहले भारतीय टीम ने सभी सीरीज और वर्ल्ड कप के मैच जीते थे। जिम्बाब्वे की टीम ने अब लगातार 12 मैच जीतने का सिलसिला तोड़ दिया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.