संबंधित खबरें
4 लड़कों के साथ रहती थी 1 लड़की, दुनिया से छुपकर करती थी ये काम, पता चला तो फटी रह गईं पुलिस की आंखें
पंजाब के मोहाली में ढह गई 6 मंजिला इमारत, सर्च ऑपरेशन जारी
भगदड़ में महिला की मौत पर Allu Arjun ने कही थी ये घटिया बात? इस विधायक ने खोली ऐसी जहरीली बात, सुनकर कांप जाएंगे फैंस!
Priyanka Gandhi को उन्हीं की भाषा में याद दिलाया गया 40 साल पुराना कांड, तिलमिलाकर बोलीं 'ये मेरे साथ मत करियो'
6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ J P Nadda ने ली बैठक,2025 तक भारत से मिटाने का बनाया प्लान
GST Council Meeting: निर्मला सीतारमण नहीं पिघलीं…हेल्थ से जुड़ी बड़ी खबर, जानें किन चीजों पर घटा-बढ़ा टैक्स
India News (इंडिया न्यूज), Jagjit Singh Dallewal: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में बुधवार (24 जुलाई) को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि इंडिया अलायंस ने एमएसपी कानून लाने का वादा किया था। इसे लाना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी अब कांग्रेस के ही नहीं बल्कि विपक्ष के नेता भी हैं, इसलिए इसे लाना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने ऐसा करने का वादा किया है। हमने उनसे प्राइवेट मेंबर बिल लाने को कहा है। उन्होंने स्वीकार किया है कि वे ऐसा करेंगे।
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने यह भी कहा कि इस काम को करने के लिए हमें चाहे जितनी भी ताकत लगानी पड़े, हम करेंगे। हम आपके मुद्दे का हल निकालेंगे। दूसरी बात उन्होंने उनसे यह भी कहा है कि देखिए, हरियाणा सरकार ने किसानों पर गोलियां चलाईं। किसानों को घायल किया, उन्हें परेशान किया। ऐसे में अगर हरियाणा सरकार खुद इस मामले की जांच करेगी, तो हमें न्याय नहीं मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा सरकार ने इससे भी आगे बढ़कर 6 अधिकारियों के नाम नामित किए हैं, जिन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार दिए जाने की बात कही जा रही है। यह एक नए तरह के उत्पीड़न की पराकाष्ठा है। राहुल गांधी ने कहा कि हम संसद के अंदर भी इसका पुरजोर विरोध करेंगे। ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि यह गलत है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि हम आपके साथ हैं।
तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने पीएम मोदी को चेताया, लगाए कई गंभीर आरोप
VIDEO | Lok Sabha Leader of Opposition Rahul Gandhi met a delegation of farmer leaders from Punjab, Haryana, Uttar Pradesh, Telangana, Tamil Nadu and Karnataka in the Parliament House Complex. Here’s what farmer leader Jagjit Singh Dallewal said about the meeting.
“INDIA… pic.twitter.com/0wsxdrZ4eL
— Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2024
बता दें कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार (24 जुलाई) को 7 किसान नेताओं से मुलाकात की थी। किसान नेता जगजीत सिंह एसकेएम (एनपी) पंजाब, लखविंदर सिंह एसकेएम (एनपी) हरियाणा, शांता कुमार एसकेएम (एनपी) कर्नाटक, अभिमन्यु एसकेएम (एनपी) हरियाणा, नल्लामाला वेंकटेश्वर राव एसकेएम (एनपी) तेलंगाना उपस्थित थे। इसके साथ ही पांडियन रामलिंगम एसकेएम (एनपी) तमिलनाडु, तेजवीर सिंह केएमएम हरियाणा, सरवन सिंह पंढेर केएमएम पंजाब, सुरजीत सिंह (केएमएम) पंजाब, रमनदीप सिंह मान (केएमएम) पंजाब, गुरमनेत सिंह (केएमएम) उत्तर प्रदेश और अमरजीत सिंह (केएमएम) हरियाणा मौजूद रहे।
UP में सीएम योगी का दिखा सख्त अंदाज, इस गलती पर अपने अफसरों को किया सस्पेंड
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.