India News (इंडिया न्यूज़), PM Narendra Modi call Manu Bhaker: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने वाली स्टार निशानेबाज मनु भाकर को फोन कर बधाई दी। इस पदक के साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत का पदकों का खाता भी खुल गया है। 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर ने 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य जीतकर इतिहास रच दिया है। मनु निशानेबाजी में कोई भी पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं।
पीएम मोदी ने फोन पर मनु भाकर को बधाई देने के साथ ही बाकी साथी खिलाड़ियों का हालचाल भी पूछा। पीएम मोदी ने मनु से कहा कि टोक्यो ओलंपिक में राइफल खराब हो गई थी, लेकिन इस बार आपने सारी कमियों को पूरा किया और पदक जीता। पीएम मोदी ने फोन पर कहा, ‘आपको बहुत-बहुत बधाई, बहुत-बहुत बधाई। आपकी सफलता की खबर सुनकर मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं। वैसे, सिल्वर मेडल एक पॉइंट (.1) से चूका। लेकिन इसके बावजूद आपने देश का नाम रोशन किया है। आपको दो तरह का श्रेय मिल रहा है। पहला, आपने कांस्य पदक जीता है और आप शूटिंग में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला हैं। मेरी तरफ से आपको बहुत- बहुत बधाई।’
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with Olympic Bronze Medalist Manu Bhaker and congratulated her on winning a Bronze medal in Women’s 10 M Air Pistol at #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/IHrumNS5yv
— ANI (@ANI) July 28, 2024
पीएम मोदी ने कहा, ‘देखिए, टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने आपको निराश किया। लेकिन इस बार आपने सारी कमियों को पूरा कर लिया। मुझे उम्मीद है कि आप आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, शुरुआत बहुत अच्छी हुई है, जिससे आपका उत्साह और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इसका लाभ देश को भी मिलेगा। क्या बाकी सभी साथी वहां खुश और संतुष्ट हैं।’ पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हमने यह भी कोशिश की है कि हमारे खिलाड़ियों को वहां अच्छी सुविधाएं मिलें। हमने उन्हें खेल की दृष्टि से सहजता प्रदान करने का प्रयास किया है। आपकी मेहनत रंग लाने वाली है। क्या आपने घर पर बात की है? आपके पिताजी भी बहुत खुश होंगे क्योंकि उन्होंने आपको बहुत प्रोत्साहित किया है।’
IND vs SL Toss Update: भारत ने जीता टॉस, देखें भारत की प्लेइंग-11
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.