संबंधित खबरें
‘कुछ लोग खुश है तो…’, महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारें के बाद अजित पवार ने कह दी ये बड़ी बात, आखिर किस नेता पर है इनका इशारा?
कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में हैं उमर अब्दुल्ला? पिछले कुछ समय से मिल रहे संकेत, पूरा मामला जान अपना सिर नोंचने लगेंगे राहुल गांधी
खतरा! अगर आपको भी आया है E-Pan Card डाउनलोड करने वाला ईमेल? तो गलती से ना करें क्लिक वरना…
मिल गया जयपुर गैस टैंकर हादसे का हैवान? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस रह गई हैरान
भारत बनाने जा रहा ऐसा हथियार, धूल फांकता नजर आएगा चीन-पाकिस्तान, PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से थर-थर कांपने लगे Yunus
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
India News (इंडिया न्यूज), Vikas Divyakirti On Coaching Accident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार को बेसमेंट में जलभराव से 2 छात्राओं और 1 छात्र की मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही दिल्ली में रहने वाला छात्र समुदाय लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है। खासकर वो छात्र जो UPSC की तैयारी कर रहे हैं। वहीं छात्रों ने सोमवार को दृष्टि आईएस और उसके निर्देशक विकास दिव्यकीर्ति के घरके सामने प्रदर्शन किया। जसिके बाद दृष्टि आईएएस के निदेशक विकास दिव्यकीर्ति का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया है, क्योंकि हर किसी को बलि का बकरा चाहिए होता है। समाज अपराधी ढूंढ़ लेता है। प्रतियोगियों को लगता है कि यही मौका है, उन्हें लगता है कि हिसाब बराबर कर लेना चाहिए।
विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि बच्चों का गुस्सा जायज है। शायद उन्हें मुझसे ज्यादा की उम्मीद थी, इसलिए वे मुझ पर गुस्सा हुए। मैं आभारी हूं कि उन्हें मुझ पर गुस्सा आया। मेरे नाम पर गाली देने से ज्यादा व्यूज मिलते हैं, इसलिए मुझे निशाना बनाया गया। यह वर्चुअल मॉब लिंचिंग जैसा है। उन्होंने कहा कि मैं भावनात्मक मामलों में मुखर नहीं होता। तीन बच्चे मर गए, मुझे आश्चर्य है कि जब पानी भरा गया होगा तो उन पर क्या गुजरी होगी। मेरी मुख्य चिंता उस अनुभव को महसूस करना है। उन्होंने आगे कहा कि मैं एलजी की मीटिंग में गया था। मैंने कुछ बच्चों से बात की। अब मुझे लगता है कि इससे राहत मिली है। मैं एक-दो दिन में बच्चों से मिलूंगा।
2009 के बजट में 26 राज्यों के नाम…, निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के आरोपों का दिया ये जवाब
#WATCH | Delhi’s Old Rajinder Nagar Coaching Centre incident | On being asked why is he being targetted, Dr. Vikas Divyakirti, founder and MD of Drishti IAS says “I am getting targetted because in such cases, everyone wants a scapegoat. It makes things easier for the… pic.twitter.com/PmoKiLSqPW
— ANI (@ANI) July 30, 2024
दृष्टि आईएस के निर्देशक ने कहा कि बैठक अच्छी रही। एलजी और दिल्ली सरकार सक्रिय हैं। उन्होंने बच्चों और संस्थानों की बात सुनी। एक कमेटी बनाई गई है, मैं भी उसमें हूं। उम्मीद है कि जल्द ही नतीजा सामने आएगा। नियमों के स्तर पर गलती हुई है, लेकिन हमारी मंशा गलत नहीं थी। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में 2000 कोचिंग संस्थान हैं। इनमें से एक के पास भी शिक्षा भवन के लिए फायर एनओसी नहीं है। विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि हमारे एक बेसमेंट को सील कर दिया गया है। यह एक स्वीकृत बेसमेंट है। नेहरू विहार का बेसमेंट एक मॉल का बेसमेंट है। इसमें 7 निकास हैं। वह बेसमेंट दिल्ली की सबसे सुरक्षित इमारतों में से एक है।
तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे वियतनाम के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी से करेंगे कई मुद्दों पर चर्चा
”हमसे चूक हुई है…” Vikas Divyakirti speaks out on Drishti IAS basement sealed in Delhi#VikasDivyakirti #RAUIAS #UPSC #Students #Protest #Delhi #DrishtiIAS #Basement
Watch Full Interview Here: https://t.co/LN2wQDKBBj pic.twitter.com/P4hOMyLteu
— ANI (@ANI) July 30, 2024
बता दें कि, दृष्टि आईएस के निर्देशक विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि मुझे लगा कि चिंता आग लगने की है। मुखर्जी नगर में, जहाँ कोचिंग संस्थान स्थित है। वहाँ सिर्फ़ एक निकास और एक प्रवेश द्वार है और बिजली का मीटर भी वहीं है। मुख्य खतरा आग से है हमने कभी नहीं सोचा था कि पानी भर सकता है। 3 साल पहले, जब जल स्तर बढ़ना शुरू हुआ, तो हमें सात दिन की छुट्टी दी गई थी। लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ हो सकता है। गौरतलब है कि लगातार छात्र समुदाय अपने तीनों साथियों के लिए न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर है। अब देखना होगा की युवाओं की मांग को केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, दिल्ली के उपराज्यपाल और एमसीडी कब पूरा करती है।
UPSC अभ्यर्थियों की मौत पर जागी MCD, दिल्ली में कोचिंग सेंटर के खिलाफ बड़ा एक्शन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.