India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Hoarding: महाराष्ट्र के ठाणे से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां के कल्याण के सहजानंद चौक पर आज सुबह 10:18 बजे लकड़ी का होर्डिंग गिर गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर अभी नहीं है। हालांकि, इसमे 3 वाहन क्षतिग्रस्त जरुर हुए हैं। इसका वीडियो भी सामने आ गया है जिसे आप देख सकते हैं।
#WATCH | Maharashtra: A wooden hoarding collapsed at Sahajanand Chowk of Kalyan in Thane at 10:18 am this morning. No casualties reported, 3 vehicles were damaged in the incident.
(Source: District Information Officer, Thane) pic.twitter.com/daMjcqFhOi
— ANI (@ANI) August 2, 2024
घटना को लेकर कल्याण के तहसीलदार सचिन शेजल ने बताया कि, होर्डिंग उसके नीचे खड़ी तीन गाड़ियों पर गिर गई। एक टीम को मौके पर भेज दिया गया है और बचाव अभियान जारी है। होर्डिंग का सही आकार अभी पता नहीं चल पाया है।
ऐसे मामले पहले भी आ चुके हैं मुंबई में इसकी साल14 मई को धूल भरी आंधी के कारण घाटकोपर इलाके में एक विशालकाय होर्डिंग (बिलबोर्ड) गिरने से बड़ा हादसा हो गया था। इस घटना में मरने वालों की संख्या 14 हो गई और कम से कम 74 लोग घायल हुए थे। होर्डिंग के नीचे फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए NDEF की टीमों ने रात भर बचाव अभियान चलाया। साथ ही इसमे अधिकारियों का कहना है कि होर्डिंग का निर्माण नगर निकाय की अनुमति के बिना हुआ था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.