संबंधित खबरें
दुश्मनी के बावजूद भी क्यों पांडवों ने कर्ण के बेटे को सौंप दिया था इन्द्रप्रस्थ का राजपाठ? कौन था कर्ण का वो एक बेटा जो रह गया था जीवित?
कलियुग की स्त्रियों को लेकर श्रीकृष्ण की अर्जुन से कही ये 3 बातें आज हो रही है पत्थर की लकीर की तरह सच, जानें सबकुछ
पर्स में ये एक चीज रखते ही खींची आती है मां लक्ष्मी…पैसों के साथ-साथ जीवन में भी भर देती है सुख-समृद्धि
2025 में राहु-केतु करेंगे इन 3 राशियों का बंटा धार, राजा से फ़कीर बनाने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर, जानें नाम
शिव की नगरी काशी से कभी नहीं लानी चाहिए ये 2 चीजें घर, पाप नहीं महापाप बन जाएगी आपकी ये भूल?
पूरे 9 साल के बाद इन 5 राशियों पर शांत हुआ मां काली का गुस्सा, अब जिंदगी में दिखेंगे दो बड़े बदलाव
India News (इंडिया न्यूज), Ramayan Ravan: रावण, राक्षसों का राजा और रामायण के प्रमुख पात्रों में से एक, अपनी विद्वता और शक्तियों के लिए जाना जाता था। हालांकि वह एक दुष्ट पात्र के रूप में चित्रित किया गया है, उसकी महत्वाकांक्षाएँ और सपने भी काफी दिलचस्प हैं। रावण उन राक्षसों या यूँ कहें उस युग के उन शक्तिशाली राजाओ में था जिसका अंत करना तो दूर उसके समक्ष खड़े रह पाना देवताओं तक के बस्की बात नहीं थी।
न जानें कितने ग्रहो को उसने अपनी मुट्ठी में कर रखा था। बुद्धि में न ही बल में कोई भी समस्त ब्रम्हाण का व्यक्ति उसके आगे टिक नहीं सकता था लेकिन फिर भी अंत तो हर किसी का होना ही था जो भी इस दुनिया में आया हैं उसे एक न एक दिन तो जाना ही हैं। लेकिन वो कहते हैं न हर किसी को कोई न कोई इच्छा जरूर होती हैं ऐसे ही रावण की भी थी तो आज हम रावण के सपनों को विस्तार से समझते हैं क्या थी अपने अंत से पहले रावण की वो 5 इच्छाएं जिन्हे वह पूर्ण का कर सका:
सिर्फ लक्ष्मण ही कर सकते थे मेघनाद का वध, पूरे 14 वर्ष तक नहीं किए थे ये 3 काम?
स्वर्ग की सीढ़ी बनाना: रावण का पहला सपना पृथ्वी से स्वर्ग जाने की एक सीढ़ी बनाना था। इस काम को उसने शुरू भी किया था, लेकिन उसका उद्देश्य स्वर्ग तक पहुँचने की बजाय एक ऐसा मार्ग बनाने का था जो आम लोगों के लिए स्वर्ग तक पहुँचने की सुविधा प्रदान कर सके।
समुद्र का पानी मीठा करना: रावण ने देखा था कि भविष्य में पानी की कमी एक गंभीर समस्या बन सकती है। इसलिए उसने समुद्र के पानी को मीठा करने का सपना देखा था ताकि लोगों को पीने के पानी की कमी का सामना न करना पड़े।
सोने को सुगंधित बनाना: रावण को सोने के आभूषण बहुत पसंद थे। वह चाहता था कि सोने को सूंघकर पहचाना जा सके, जिससे सोने की सुंदरता और मूल्य को बढ़ाया जा सके।
Hanuman Gatha: किसने दिया था हनुमान जी को गदा, जिसमे भरी थी उनकी अपार शक्तियां?
मदिरा को गंधहीन बनाना: रावण का सपना था कि शराब को गंधहीन बनाया जाए ताकि लोग बिना गंध के भी इसका आनंद ले सकें। इससे वह शराब की गंध से परेशान लोगों को राहत देना चाहता था।
रंगभेद को खत्म करना: रावण ने सोचा था कि रंगभेद एक बड़ी सामाजिक समस्या है। उसकी इच्छा थी कि सभी लोग एक समान रंग के हों, जिससे जाति, रंग या नस्ल के आधार पर भेदभाव न हो।
खून का रंग बदलना: रावण चाहता था कि खून का रंग लाल की जगह सफेद हो, ताकि हत्याएँ करने के बाद भी उनका कोई स्पष्ट निशान न रहे और अपराध छुपा रहे।
रावण के ये सपने उसकी अद्वितीय सोच और कल्पना शक्ति को दर्शाते हैं, हालांकि उनकी ये इच्छाएँ और योजनाएँ धर्म और नैतिकता की दृष्टि से विवादास्पद थीं। रावण की इच्छाएँ उसके महत्वाकांक्षाओं और शक्तियों को दर्शाती हैं, लेकिन अंततः उसकी दुष्टता और अहंकार ने उसे विनाश की ओर ले जाकर उसके जीवन को समाप्त कर दिया।
मात्र इतनी सी उम्र में रावण के सामने युद्ध के मैदान में पहुंच गए थे श्रीराम
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.