संबंधित खबरें
दुनिया के सबसे खतरनाक तानाशाह ने ऐसे मनाया नए साल का जश्न, स्वैग देख दंग रह गए ताकतवर देश
इस खिलाड़ी को सबसे पहले किसे मिला था खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार में क्या अंतर है?
Champions Trophy 2025 के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, टेस्ट के बाद वनडे से भी बाहर होंगे रोहित-विराट?
'मुझे रोहित शर्मा के सन्यास पर हैरानी नहीं होगी…' कोहली काल के कोच का विवादित बयान, मचा हंगामा
'हॉकी इंडिया लीग मेरे दिल के बहुत करीब है': FIH अध्यक्ष दातो तैयब इकरम
इस दिग्गज खिलाड़ी ने खोली विराट कोहली की पोल? धक्का कांड के बाद सामने आया सबसे शॉकिंग सीक्रेट
India News (इंडिया न्यूज), Neeraj Chopra Mother: पेरिस ओलंपिक में देश के बेटे नीरज चोपड़ा ने अपना पूरा दमखम दिखाया। हालांकि उन्हें केवल सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। लेकिन ये भी कोई कम गर्व की बात नहीं है। नीरज चोपड़ा समय-समय पर देश के लिए कारनामा करते आए हैं। आपको याद हो कि इससे पहले भी तोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल उन्होनें अपने नाम किया था। इसके बाद पेरिस से बहुत उम्मीदें थी। लेकिन हुआ कुछ और भले ही वो अंदर से ना जीत पाने का दुख पाले हों लेकिन देश को और उनकी मां को उनपर बहुत नाज है। उनकी मां सरोज देवी सिल्वर मेडल से भी बहुत खुश नजर आईं थीं।
मां तो मां होती है उनकी मां ने अपने बेटे के इस जीत को भी छाती चौड़ा कर के गले से लगाया और कहा कि ये सिल्वर ही उनके लिए सोना है। आपको बता दें पेरिस ओलंपिक में इस बार पाकिस्तान ने कमाल कर दिया। पड़ोसी मुल्क के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया।
अरशद जब गोल्ड जीते थे तो तब नीरज चोपड़ा की मां ने कहा था कि ‘हमें कोई बुरा नहीं लगा हमारा तो सिल्वर मेडल ही गोल्ड के जैसा है। इतना ही नहीं आगे वो कहती हैं कि अरशद भी हमारा ही लड़का है, मेहनत करता है। इस तरह की चीजें एक एथलीट के जीवन में होती रहती हैं, लेकिन हमें सिल्वर मेडल से बहुत खुशी है।’
Neeraj Chopra’s mother says “ I am happy with the silver, the guy who got gold ( Arshad Nadeem) is also my child, everyone goes there after doing a lot of hard work”
what grace from Neeraj Chopra’s mother, something that people can learn a lot from ♥️
Most beautiful video on… pic.twitter.com/Uqz3LQZCv7
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) August 8, 2024
नीरज चोपड़ा की मां का ये बयान लोगों के दिलों को छू गया। पाकिस्तान भी अब नीरज की मां का कायल हो रहा है। तब ही तो पाकिस्तान की जनता अब नीरज चोपड़ा की मां के बयान की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस बीच अब पाकिस्तान में एक नई मांग भी लोग कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दरअसल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व संघीय मंत्री बैरिस्टर एतजाज अहसन की ओर से प्रधान मंत्री शाहबाज से ये खास मां करते हुए कहा गया है कि नीरज चोपड़ा की मां को राजकीय अतिथि के रूप में पाकिस्तान में आमंत्रित किया जाना चाहिए।
Senior leader of Pakistan People’s Party and former Federal Minister Barrister Aitzaz Ahsan has urged Prime Minister @CMShehbaz to invite #NeerajChopra‘s mother as a state guest to #Pakistan. He suggested using this opportunity to promote #peace between Pakistan and #India,… https://t.co/DfCGJBya6M pic.twitter.com/Lf4B2yelRL
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) August 14, 2024
इसे लग रहा पाकिस्तान अब अपनी गलतियों को सुधार कर मौके का फायदा उठाना चाहता है। एतजाज अहसन ने आग्रह किया है कि ये पाक के लिए सही मौका है कि वो भारत के साथ अपने रिश्तों में मिठास ला सकता है। इससे दुनिया को यह संदेश मिलेगा कि हम लोग शांति चाहते हैं, युद्ध नहीं।
‘इसके आगे सब ढेर , छोरी बब्बर शेर ‘,शशि थरूर ने किस खिलाड़ी के लिए लिखा यह स्पेशल नोट ?
वहीं अरशद के गोल्ड मेडल जीतने के बाद वह पाकिस्तान में अब एक चमकता हुआ सितारा बन चुके हैं।उनके घर पर मीडिया की लंबी लाइन लगी होती हैं। जब अरशद की मां से लोगों ने नीरज के बारे में सवाल किया तो उनकी मां ने भी दिल को छू जाने वाला जवाब दिया कि ‘नीरज भी मेरे बेटे जैसा ही है, वो नदीम का दोस्त भी है। जीत और हार तो एक एथलीट के जीवन का हिस्सा होती है और मैं उसके लिए भी दुआ करती हूं कि वो आगे मेडल जीता रहे।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.